---विज्ञापन---

खेल

गिल-बुमराह नहीं, Ashwin ने सुझाया टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम, बोले- सबसे अनुभवी प्लेयर…

R Ashwin Test Captain: आर अश्विन ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के लिए अनुभवी खिलाड़ी का नाम सुझाया है।

Author Shubham Mishra Updated: May 15, 2025 17:49
R Ashwin

Ashwin Test Captain: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम भारतीय टीम की कप्तानी संभालने की रेस में सबसे आगे चल रहा है। माना जा रहा है बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कैप्टेंसी का जिम्मा गिल के कंधों पर सौंपा जा सकता है। हालांकि, भारत के पूर्व गेंदबाज आर अश्विन ने कप्तान के लिए ऐसे खिलाड़ी का नाम सुझाया है, जिसके नाम को लेकर कोई चर्चा तक नहीं हो रही है। अश्विन का कहना है कि कोहली-रोहित के संन्यास लेने पर टीम में मौजूद सबसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए।

अश्विन ने सुझाया नए कप्तान का नाम

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खेल पत्रकार विमल कुमार संग बातचीत करते हुए टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर बातचीत की। अश्विन ने कहा कि 25 साल के गिल पर अभी से इतना प्रेशर डालना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दो साल के लिए रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। अश्विन ने कहा, “टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं। अगर आप किसी एक नए खिलाड़ी को ट्रेन करना चाहते हैं, तो दो साल के लिए जडेजा को कप्तान बना दीजिए। जडेजा दो सालों तक टीम की अगुवाई कर सकते हैं। शुभमन गिल को जडेजा का डिप्टी यानी उपकप्तान बनाया जा सकता है।”

---विज्ञापन---

अश्विन ने कहा कि हर खिलाड़ी का भारतीय टीम का कप्तान बनना सपना होता है। ऐसे में जडेजा भी इस रोल को शायद खुशी से स्वीकार करेंगे। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि वह इस बात के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं कि जडेजा को ही कप्तान बना देना चाहिए, लेकिन जड्डू को कैप्टेंसी सौंपने में कोई नुकसान नहीं है।

आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं जडेजा

रविंद्र जडेजा आईपीएल में इससे पहले कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, उनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। जड्डू ने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी। जडेजा के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2012 में किया था। यानी भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए उन्हें 13 साल हो चुके हैं। जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है।

---विज्ञापन---
First published on: May 15, 2025 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें