CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बेहाल रहा। 5 बार की खिताबी चैंपियन आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। टीम के असफलता के पीछे वैसे तो कई चीजें हैं। लेकिन सीएसके आगामी सीजन से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है।
इन 5 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
माना जा रहा है कि सीएसके के खराब प्रदर्शन के बाद अब 5 खिलाड़ियों पर गाज गिरेगी। इन खिलाड़ियों ने सीएसके से मोटा पैसा लिया। लेकिन बदले में वे सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इन लिस्ट में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, रचिन रविंद्र और विजय शंकर का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी सीएसके के लिए खासा कमाल नहीं कर सके। इन खिलाड़ियों पर सीएसके ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे।
राहुल त्रिपाठी को सीएसके ने 3.40 करोड़ रुपये खर्च कर हिस्सा बनाया था, जबकि दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं आर अश्विन पर फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जबकि रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने हिस्सा बनाया था।
ऐसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अश्विन ने 7 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 5 मैचों में 11 की औसत के साथ 55 रन बनाए हैं। वहीं दीपक हुड्डा ने 5 मैच में 6.20 की औसत के साथ 22 रन बनाए हैं। वहीं रचिन ने भी धीमी बल्लेबाजी की और 8 मैच में 128.19 के स्ट्राइक रेट के साथ 191 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल 2025 के 6 मैच में अब तक विजय शंकर के बल्ले से 118 रन निकले हैं। इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। इस लिहाज से मैनेजमेंट इन 5 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी से बाहर का रास्ता दिख सकती है। इन 5 खिलाड़ियों को बाहर निकालने के अलावा भी टीम मैनेजमेंट कई अहम फैसले ले सकती है।