---विज्ञापन---

खेल

PSL 2025: इस्लामाबाद ने लाहौर को एकतरफा अंदाज में पीटा, IPL खेल चुके स्टार खिलाड़ी ने दिलाई जीत

PSL 2025: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शुक्रवार को रावलपिंडी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग की शानदार शुरुआत की है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 12, 2025 08:51
Islamabad United vs Lahore Qalandars

PSL 2025: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शुक्रवार को रावलपिंडी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की शानदार शुरुआत की है। टीम की इस जीत में जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी और कॉलिन मुनरो की तूफानी बैटिंग का अहम योगदान रहा। मैच में पहले बैटिंग करते हुए कलंदर्स ने 19.2 ओवर में 139 रन बनाए, जहां अब्दुल्ला शफीक ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। इस्लामाबाद के लिए जेसन होल्डर ने गेंद से कमाल करते हुए 4 विकेट अपने नाम लिए, जबकि शादाब खान ने 3 विकेट झटके।

इसके जवाब में इस्लामाबाद ने कॉलिन मुनरो के नाबाद 59 रन और सलमान आगा की 41 रनों की पारी के दम पर टारगेट को 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया। लाहौर की इस हार की वजह उनकी दिशाहीन गेंदबाजी भी रही, जहां गेंदबाजों ने 14 अतिरिक्त रन दिए गए, जिसका इस्लामाबाद के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। इसमें 12 वाइड गेंद शामिल हैं। मैच में लाहौर की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां टीम ने दोनों ओपनर्स को पावरप्ले में ही गंवा दिया। इसके बाद शफीक ने मोर्चा संभाला, लेकिन उन्होंने एक भी ऐसा साथी नहीं मिला, जो उनके साथ आखिर तक टिक सके।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: सिर्फ 1 गेंद पर जडेजा ने लुटाए 9 रन, रिंकू सिंह ने ऐसे निकाली हवा

होल्डर का शानदार ‘चौका’

इस्लामाबाद के लिए होल्डर ने दमदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। उनके अलावा कप्तान शादाब खान ने भी 3.2 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि इमाद वसीम ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।

खराब रही इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत

लाहौर से मिले 140 रनों के टारगेट के जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की भी शुरुआत खराब रही, जहां एनड्रिस गौस सिर्फ चार रन बनाकर आसिफ अफरीदी के शिकार बने। लेकिन इसके बाद मुनरो ने पहले साहिबजादा फरमान और फिर सलमान आगा के साथ मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। मुनरो ने 42 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहे। मुनरो के अलावा सलमान अली आगा ने भी 34 गेंदों पर 41 रन बनाकर टीम को मज़बूती दी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 5 हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK? समझें पूरा समीकरण

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 12, 2025 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें