PSL 2025 Karachi Kings vs Lahore Qalandars: आईपीएल के साथ-साथ इस समय पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का घमासान जारी है, जहां मंगलवार को लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स को 65 रनों से मात दी। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लाहौर ने फखर जमां और डेरिल मिचेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहले खेलते हुए 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी स्पीड का दम दिखाते हुए तीन बड़े विकेट झटके, जिसके सामने कराची की टीम 136 रनों पर ही सिमट गई। इस बड़ी जीत के बाद लाहौर के खाते में दो पॉइंट्स जुड़े है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
All-round Qalandars thump Kings to continue winning momentum!
Read more: https://t.co/Hfyrv9agkJ#HBLPSLX I #ApnaXHai I #KKvLQ
---विज्ञापन---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 15, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं ऐसी हालत में नहीं हूं कि…’ इंस्टाग्राम से पोस्ट डिलीट करने पर विराट का बड़ा खुलासा
फखर-मिचेल ने संभाला मोर्चा
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली लाहौर की टीम की शुरुआत खराब रही, जहां टीम ने मोहम्मद नईम और अब्दुल्लाह शफीक के विकेट जल्दी गंवा दिए। लेकिन इसके बाद फखर और मिचेल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी। इस दौरान फखर ने 47 गेंदों पर 76 जबकि मिचेल ने 41 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। कराची की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा एक विकेट अब्बास अफरीदी को मिला।
शाहीन का कप्तानी प्रदर्शन
202 रनों के भारी-भरकम टारगेट के जवाब में कराची की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर और जेम्स विंस के विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिए। टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और देखते-देखते 50 रन तक टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे। कराची के लिए खुशदिल शाह ने अकेले दम पर संघर्ष किया और 27 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। आखिर में हसन अली ने भी 27 रन बनाकर टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक 2028 को लेकर IOC का बड़ा ऐलान, इस मैदान पर 128 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी