---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025 Final: पुणेरी पलटन को रौंदकर दबंग दिल्ली दूसरी बार बनी चैंपियन, आखिरी पलों में आशु मलिक ने ऐसे पलटी बाजी

Pro Kabaddi League 2025 Final: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. दिल्ली ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन को 30-28 से मात देकर दूसरी बार खिताब जीता. आखिरी मिनटों में आशु मलिक की डू-ऑर-डाई रेड ने मैच का पासा पलट दिया और दिल्ली ने रोमांचक जीत हासिल की.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 31, 2025 22:30
Pro Kabaddi League 2025 Final
Pro Kabaddi League 2025 Final

Pro Kabaddi League 2025 Final: करीब दो महीने तक चले रोमांच और रिकॉर्ड तोड़ मुकाबलों के बाद शुक्रवार, 31 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का फाइनल खेला गया. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने पुणेरी पलटन को 30-28 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में दिल्ली ने बाजी मार ली. ये दबंग दिल्ली का दूसरा PKL टाइटल है. इससे पहले दिल्ली ने 2021-22 में पटना पाइरेट्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

फाइनल में दिल्ली ने दिखाई दबंगई

दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच खेला फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहा. दोनों ही टीमों ने शानदार शुरुआत की, लेकिन दबंग दिल्ली ने जल्दी ही खेल पर पकड़ बना ली. दिल्ली ने डिफेंस और रेंडिंग में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 20 पॉइंट्स बटोर लिए, जबकि पुनेरी पलटन 14 पॉइंट्स पर ही रुक गई. दिल्ली के रेडर्स जबरदस्त फॉर्म में थे. खासकर नीरज नरवाल की एक शानदार सुपर रेड देखने लायक थी. हाफ टाइम तक स्कोर 20-14 रहा और दिल्ली का दबदबा देखने को मिला.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup Final: कब-कहां और कितने बजे शुरू होगी भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत? जानें पूरी डिटेल्स

आखिरी मिनट में आशु मलिक ने किया कमाल

वहीं, दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन ने जबरदस्त वापसी करने कोशिश की. टीम की ओर से आदित्य शिंदे ने शानदार रेडिंग की और अकेले ही 10 पॉइंट्स झटके, जिससे दिल्ली थोड़ी देर के लिए दबाव में आ गई. लेकिन दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने संयम बनाए रखा. दिल्ली ने दूसरे हाफ में भी 20 अंक बनाए, जबकि पुणेरी फिर 14 अंकों पर ही सिमट गई. आखिरी मिनटों में आशु मलिक की डू-ऑर-डाई रेड ने मैच का पासा पलट दिया और दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की.

---विज्ञापन---

विजेता टीम को मिले इतने करोड़

प्रो कबड्डी लीग 2025 की विजेता टीम दबंग दिल्ली को 3 करोड़ रुपए मिले, जबकि रनर-अप पुणेरी पलटन को 1.8 करोड़ का इनाम मिला. दिल्ली ने इससे पहले 2021-22 में पटना पाइरेट्स को हराकर खिताब जीता था, जबकि पुनेरी पलटन ने 2023-24 में हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में मात दी थी. गौरतलब है कि इस सीजन में भी दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और लीग स्टेज में 13-13 मैच जीतकर बराबरी पर ही थी. पॉइंट्स टेबल में 26-26 अंकों के साथ टॉप-2 में रहकर दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताबी भिड़ंत में दिल्ली ने बाजी मारी ली और चार साल बाद फिर से ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें- Womens World Cup 2025 जीतने पर कितना मिलेगा इनाम? हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

First published on: Oct 31, 2025 10:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.