---विज्ञापन---

Paris Olympics में मनिका बत्रा रच सकती हैं इतिहास, देखें 5वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 में चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा। मनु भाकर ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए सरबजोत सिंह के साथ भारत के लिए दूसरा कांस्य पदक जीता। भारत अब दो कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक की अंक तालिका में 33वें स्थान पर पहुंच गया है। ओलंपिक में आज भारत के लिए और भी बड़ा दिन है। आज मनिका बत्रा के अलावा कई सितारे मैच खेलने के लिए उतरेंगे।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jul 31, 2024 07:44
Share :
Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 में चौथा दिन भारत के लिए लाजवाब रहा। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता। इससे भारत 2 कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक-2024 की अंक तालिका में 33वें स्थान पर पहुंच गया है। ओलंपिक में आज भारत का कोई मेडल इवेंट तो नहीं है लेकिन आज भारत के कई दिग्गज अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। इसमें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा जैसी एथलीट्स शामिल हैं। मनिका बत्रा के पास अगले राउंड में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका होगा।

वहीं, लक्ष्य सेन भी आज अपना तीसरा मैच खेलकर अगले राउंड में प्रवेश करना चाहेंगे। इसके अलावा महिलाओं की ट्रैप शूटिंग में अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो यहां मेडल मैच हो सकता है। इस इवेंट में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी चुनौती पेश करेगी। यहां देखें ओलंपिक में भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल:

---विज्ञापन---
खेल  स्पर्धा  समय  खिलाड़ी 
शूटिंग वुमेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन दोपहर 12:30 बजे राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह
मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन क्वालीफिकेशन दोपहर 12:30 बजे ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले
बैडमिंटन वुमेंस सिंगल्स दोपहर 12:50 बजे पीवी सिंधू
नौकायन मेंस सिंगल्स स्कल्स सेमीफाइनल C/D 1 दोपहर 1:20 बजे बलराज पंवार
घुड़सवारी व्यक्तिग ड्रेसेज ग्रांड प्रिक्स दोपहर 1:30 बजे अनुष अग्रवाल
बैडमिंटन मेंस सिंगल्स दोपहर 1:40 बजे लक्ष्य सेन
टेबल टेनिस राउंड ऑफ 32 दोपहर 2:30 बजे श्रीजा अकुला
बॉक्सिंग वुमेंस 75 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 शाम  3:50 बजे लवलीना बोरगोहेन
आर्चरी महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 32 शाम 3:56 बजे दीपिका कुमारी
महिला व्यक्त्गित राउंड ऑफ 16, अगर क्वालीफाई किया शाम 4:35 बजे दीपिका कुमारी
शूटिंग वुमेंस ट्रैप फाइनल (क्वालीफाई करने पर) शाम 7:00  बजे राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह
टेबल टेनिस राउंड ऑफ 16 रात 8:30  बजे मनिका बत्रा
आर्चरी राउंड ऑफ 64 रात 9:28 बजे तरुणदीप राय
आर्चरी राउंड ऑफ 16, अगर क्वालीफाई किया रात 10:17  बजे तरुणदीप राय
बैडमिंटन ग्रुप स्टेज रात 11 बजे एच एस प्रणोय
बॉक्सिंग मेंस 71 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 रात 12:34 बजे (1 अगस्त) निशांत देव

ये भी पढ़ें: IND vs SL: पथुम निसांका-कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज को लगी चोट 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह 

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jul 31, 2024 07:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें