---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तानी दिग्गज को मिल सकती है बांग्लादेशी टीम में बड़ी जिम्मेदारी, BCB ने दिया ऑफर

Umar Gul: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को बांग्लादेश क्रिकेट टीम में एक नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें गेंदबाजी कोच बनने का ऑफर दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 8, 2025 16:25

Umar Gul to join Bangladesh as bowling coach:पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को बांग्लादेश क्रिकेट टीम में एक नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें गेंदबाजी कोच बनने का ऑफर दिया है। मई में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहाँ वह 5 टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इस दौरे में उमर गुल बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच के रूप में नजर आएंगे।

बोर्ड ने उन्हें कुल 30 महीने का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है, लेकिन शुरुआत में सिर्फ 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा। अगर इस सीरीज़ में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा और सब कुछ ठीक रहा तो फिर दोनों पक्ष मिलकर 30 महीने का पूरा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

उमर गुल ने खुद दी जानकारी

उमर गुल ने खुद इस ऑफर की जानकारी दी है। बांग्लादेश के पास इस समय कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं और बोर्ड चाहता है कि उमर गुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी उनकी मदद करें। इससे पहले गुल अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमों के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कोच भी रह चुके हैं। गुल का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। खासकर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे। उस समय वह तेज़ और वैरिएशन से भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे।

---विज्ञापन---

 

उमर गुल के कोच बनने पर पाकिस्तान में उठे सवाल

उमर गुल को जब बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच बनने का ऑफर मिला तो पाकिस्तान में इस पर काफी निगेटिव रिएक्शन आया है। हाल ही में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम अच्छा नहीं खेल पाई थी। उसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर भी पाकिस्तान को टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इन मैचों में पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर नजर आई। टीम के बड़े तेज गेंदबाज भी काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं।

ऐसे में पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि उमर गुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपनी ही टीम के गेंदबाजों के साथ काम करना चाहिए, लेकिन वह अब दूसरे देश के लिए कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इस बात से कई फैन्स नाराज हैं और उन्हें लगता है कि अपने देश को पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 08, 2025 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें