ICC Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2024 इस बार UAE की मेजबानी में 3 से 20 अक्टूबर तक खेली जाएगी। पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन वहां के बिगड़े हालात के बाद आईसीसी ने UAE को इस इवेंट की मेजबानी सौंप दी है। आईसीसी ने इस इवेंट के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया था, लेकिन अब वेन्यू बदले जाने के बाद नए शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कुछ मैचों में परिवर्तन भी हो सकता है। इस बीच इस क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों का ऐलान भी करने लगे हैं।
पाकिस्तान ने घोषित की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस आगामी महिला टी-20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने टीम में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें टीम का कप्तान ही बदल दिया गया है। पाकिस्तान ने निदा डार से कप्तानी छीनकर फातिमा सना को सौंप दी है। निदा डार के नेतृत्व में टीम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। हाल में ही हुए महिला टी20 एशिया कप में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।
.@imfatimasana named Pakistan captain for ICC Women’s T20 World Cup 2024 🚨
Our squad for the marquee event 🇵🇰#BackOurGirls pic.twitter.com/NWoF6RmyVH
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2024
कौन हैं फातिमा सना
फातिमा सना 22 साल की हैं और उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 41 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं। फातिमा सना ने पाकिस्तान इमर्जिंग टीम की कप्तानी करने के साथ घरेलू क्रिकेट में भी इस जिम्मेदारी को निभाया है। 2023 में फातिमा सना के नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराया था।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस सही रही तो), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन।
ट्रैवलिंग रिजर्व – नजीहा अल्वी (विकेटकीपर) और नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व – रमीन शमीम व उम्मे हानी
ये भी पढ़ें: IPL में युवराज सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार इस भूमिका में नजर आ सकते हैं युवी
ये भी पढ़ें: अंपायर ने खोल दी पाकिस्तानी विकेटकीपर की पोल, कहा ‘कबूतर की तरह…’