Pakistan Ban IPL Broadcasting: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आईपीएल 2025 की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर बैन लगा दिया है। यह कदम शुक्रवार देर रात उठाया गया और यह पाकिस्तान की सभी वेबसाइटों और ऐप्स पर लागू होता है जो पहले से आईपीएल मैच दिखा रहे थे।
यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की ब्रॉडकास्टिंग को रोकने के जवाब में उठाया गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पीएसएल की स्ट्रीमिंग बंद करने का फैसला किया था। 24 अप्रैल को पीएसएल के मैचों के आधिकारिक स्ट्रीमिंग अधिकार अपने पास रखनी वाली भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म FanCode ने तत्काल प्रभाव से पीएसएल का प्रसारण रोकने की घोषणा की थी।
🚨GOVERNMENT OF PAKISTAN HAS BANNED THE IPL COVERAGE IN PAKISTAN🚨
– Online streaming platforms like Tapmad will no longer stream IPL in Pakistan due to regulatory directives. pic.twitter.com/MQATq0FWg2
---विज्ञापन---— Salman (@SalmanAsif2007) May 2, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची RCB, जानें अन्य टीमों का हाल
26 निर्दोष लोगों की गई थी जान
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 से ज्यादा निर्दोष भारतीय पर्यटकों की जान चली गई, जो छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे। इसके बाद भारत ने न सिर्फ पीएसएल का प्रसारण बंद कर दिया, बल्कि शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी समेत कई प्रमुख पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए। इसको देखते हुए ही पाकिस्तान ने अब कथित तौर पर अपने देश में आईपीएल स्ट्रीमिंग पर बैन लगाने का फैसला किया है।
इस साल रद्द हो सकता है एशिया कप
इस समय, यह स्पष्ट नहीं है कि ये बैन कितने समय तक चलेंगे। ऐसी खबरें भी हैं कि बीसीसीआई आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलकर उसके साथ संबंध पूरी तरह खत्म कर सकता है। साथ ही इस साल भारत में होने वाले एशिया कप को भी इसकी वजह से रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: ‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं…’, आरसीबी से मिली हार के बाद एमएस धोनी ने क्यों कहा ऐसा?