---विज्ञापन---

PAK vs BAN: बिना फैंस के खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, जानें क्यों बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम 21 अगस्‍त से पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बोर्ड के इस फैसले से फैंस को निराशा हो सकती है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Aug 14, 2024 22:02
Share :

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 अगस्‍त से होगी। इस सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरा मैच बिना फैंस के खेला जाएगा।

इस वजह से बोर्ड ने लिया फैसला

---विज्ञापन---

इस सीरीज से पहले पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए इस समय कराची के नेशनल स्टेडियम में निर्माण काम चल रहा है, इसी वजह से दूसरा टेस्ट मैच बिना फैंस के खेला जाएगा।’

पीसीबी ने अपने बयान में आगे कहा है, ‘हमें इस बात का बहुत दुख है, लेकिन हम अपने फैंस को करना चाहते हैं कि इस निर्माण कार्य के बाद स्टेडियम से आप का मैच देखने का अनुभव और ज्यादा बेहतर हो जाएगा।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा हॉट हैं जैस्मिन वालिया; हार्दिक संग उड़ रही डेटिंग की अफवाह, देखें Photos

फैंस को मिलेगा पूरा रिफंड

पीसीबी ने कहा, ‘इस फैसले के बाद 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री को निलंबित कर दिया है। जिन फैंस ने पहले टिकट ले लिया, उन्हें रिफंड मिल जाएगा।’

 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी सीरीज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ये सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर ने कहा, ‘उन्हें खुशी है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके निमंत्रण को स्वीकार किया।

 

टेस्‍ट सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी बने कप्तान

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Aug 14, 2024 10:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें