TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

अन्य खेल

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में ‘खतरा’, नहीं भेजेंगे हॉकी टीम, FIH को लेटर लिख जोड़े हाथ!

Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम को भारत आने में डर लग रहा है। पड़ोसी मुल्क ने एशिया कप में अपनी हॉकी टीम को भेजने से इनकार कर दिया है।

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jul 21, 2025 12:18
Pakistan Hockey Team

Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम को भारत आने में डर लग रहा है। पड़ोसी मुल्क ने एशिया कप में अपनी हॉकी टीम को भेजने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन को लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेज जाएंगे। पाकिस्तान का कहना है कि भारत में उनके खिलाड़ियों को खतरा है और वह प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए भारतीय पर्यटकों पर हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी कड़वाहट आई है।

भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पड़ोसी मुल्क बुरी तरह से बौखला गया था। इसके बाद भारत-पाकिस्तान ने खेल के मैदान पर भी एक-दूसरे का बायकॉट करने का ऐलान किया था। हाल ही में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

भारत में पाकिस्तानी टीम को खतरा

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने एफआईएच के साथ-साथ एशियन हॉकी फेडरेशन को भी लेटर लिखकर अपनी टीम को भारत ना भेजने की बात कही है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत जाने पर उनके प्लेयर्स को खतरा है और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए वह अपनी टीम को पड़ोसी मुल्क भेजने में असमर्थ होंगे। पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के प्रमुख तारीख बुगती ने बताया है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच बिगड़े हालातों को देखते हुए एफआईएच और एएचएफ को लेटर लिखा है। उन्होंने फेडरेशन को अवगत कराया है कि उनकी हॉकी टीम एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाना चाहती है। हॉकी एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत के पास है। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है और फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाना है।

भारत-पाक मैच हुआ था रद्द

इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के शेड्यूल के हिसाब से 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी थी, जिसका इंतजार हर कोई कर रहा था। हालांकि, मैच से ठीक एक दिन पहले कई इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा था।

First published on: Jul 21, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें