TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

अन्य खेल

मेसी से हाथ मिलाने के लिए बेचना पड़ सकता है घर, इस वेबसाइट ने निकाली चौंकाने वाली स्कीम

Lionel Messi Meet and Greet package: फुटबॉल सुपरस्टार का GOAT इंडिया टूर शुरू होने वाला है, अगर आप उनसे हाथ मिलाना और फोटो क्लिक कराना चाहते हैं, तो इसके लिए भारी भरकम कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें. एक वेबसाइट ने गजब की स्कीम निकाली है

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 12, 2025 16:37
Lionel Messi

10 Lakh Rs For shaking hands with Lionel Messi: अर्जेंटीना के फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी आखिरकार इंडिया आ रहे हैं, लेकिन अगर कोई फैन उनसे हाथ मिलाने की उम्मीद कर रहे हैं, तो भारी भरकम रकम खर्च करने के लिए तैयार रहें. फुटबॉल सुपरस्टार के GOAT इंडिया टूर के हिस्से के तौर पर, ऑर्गनाइजर ने एक ‘मीट एंड ग्रीट पैकेज’ अनाउंस किया है, जिसकी कीमत हैरान कर देने वाली है. इसके लिए आपको 10 लाख रुपये चुकाने होंगे. जी हां आपने सच सुना है. ये इतनी रकम है कि आपको इसके लिए अपना घर बेचना पड़ सकता है, या फिर लोन लेने की नौबत आ सकती है.

कहां हाथ मिलाने पाएंगे 10 लाख चुकाने वाले?

मेसी 13 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे पर कोलकाता पहुंचेंगे, और 4 शहरों में तीन दिन का उनका तूफानी टूर शुरू होगा. उनका पहला एंगेजमेंट हयात रीजेंसी में सुबह 9:30 बजे एक मीट एंड ग्रीट है, लेकिन सिर्फ वही लोग अर्जेंटीना के इस लेजेंड से आमने-सामने आ पाएंगे जो इतनी बड़ी फीस देने को तैयार हैं. दिल्ली में रहने वालों के लिए लीला पैलेस होटल में मेसी का मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम रखा गया है. ये प्राइस टैग इतना महंगा है जिसे चुनिंदा लोग ही चुका पाएंगे.

---विज्ञापन---


कैसे बुक करें 10 लाख का टिकट?

अगर आपको लियोनेल मेसी से हाथ मिलाना और सेल्फी क्लिक करानी है तो इसके लिए ‘डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो’ मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा फादर एंड सन एक्सपीरियंस, यानी पिता और बेटे एक साथ मेसी से मिलना चाहते हैं तो इसके लिए 12.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसमें मीट एंड ग्रीट, फोटो शूट, दो लोगों के लिए ऑटोग्राफ वाली जर्सी, डाइनिंग और मेस्सी की पेनल्टी स्किल्स का डिस्प्ले शामिल है. किसी को फैमिली एक्सपीरियंस के साथ मेसी से मिलना है तो इसकी कीमत 25 लाख रुपये है. जिस किसी को मेसी से मिलने का मौका मिलेगी उसके लिए ये पल जिंदगीभर के लिए यादगार बन जाएगा.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 12, 2025 04:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.