---विज्ञापन---

अन्य खेल

जितनी कोहली की कुल संपत्ति, उससे कहीं ज्यादा 1 महीने की सैलरी लेते हैं Cristiano Ronaldo, अरबपति फुटबॉलर बनकर रचा इतिहास

Cristiano Ronaldo Football 1st Billionaire: फुटबॉल की दुनिया के बेताज बादशाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. वह दुनिया के पहले ऐसे फुटबॉलर बन गए हैं जिन्होंने अरबपति क्लब में जगह बनाई है. विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 1,050 करोड़ है, जबकि इससे कहीं ज्यादा तो रोनाल्डो एक महीने की सैलरी उठाते हैं. मतलब ये कि कोहली इस दिग्गज के सामने कमाई के मामले में कही नहीं टिकते.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 9, 2025 08:51
Cristiano Ronaldo has become first billionaire
Cristiano Ronaldo has become first billionaire

Cristiano Ronaldo Football 1st Billionaire: क्रिस्टियानो रोनाल्डो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी की फैन फालोइंग पूरी दुनिया में है. मैदान पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले इस स्टार ने अब कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 2025 में फुटबॉल के इस सुपरस्टार ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. रोनाल्डो अब दुनिया के पहले अरबपति फुटबॉलर बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति अब 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 12426 करोड़ रुपये) से अधिक हो गई है.

एक साल की सैलरी है 1660 करोड़ रुपये

रोनाल्डो एक साल में 2 हजार करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं. उनकी सैलरी ही 1660 करोड़ रुपए है, जो सऊदी क्लब अल नास्र से मिलती है. क्लब के साथ उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट करीब 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1,660 करोड़ रुपये) का है. इसके अलावा, विज्ञापनों और एंडोर्समेंट्स से भी रोनाल्डो को मोटी कमाई होती है.

---विज्ञापन---

नाइकी देता है 160 करोड़ रुपये

रोनाल्डो की दूसरी बड़ी कमाई स्पोर्ट्स ब्रांड Nike से है, जिसके साथ उनका आजीवन करार है. इस डील से उन्हें हर साल करीब 18 मिलियन डॉलर (लगभग 160 करोड़ रुपये) मिलते हैं. Nike के अलावा Armani, Herbalife और Clear जैसे कई ग्लोबल ब्रांड्स से भी रोनाल्डो जुड़े हुए हैं.

सोशल मीडिया पर भी नंबर 1

सोशल मीडिया पर भी रोनाल्डो की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं. Instagram पर उनके फॉलोअर्स की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा 665 मिलियन ज्यादा है. हर पोस्ट पर करोड़ों रुपये की कमाई होती है.

---विज्ञापन---

रोनाल्डो का ब्रांड ‘CR7’ बना पैसा छापने की मशीन

रोनाल्डो ने अपने नाम से बने ब्रांड CR7 को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. उनके ब्रांड के तहत होटल, जिम, परफ्यूम और फैशन प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं. ये बिजनेस अब करोड़ों की कमाई कर रहा है, जिसकी उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है.

लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति 5280 करोड़ रुपये

फुटबॉल की दुनिया में रोनाल्डो के अलावा दूसरा बड़ा नाम अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी का है, जिनकी कुल संपत्ति करीब 600 मिलियन डॉलर (लगभग 5,280 करोड़ रुपये) है. मेसी का सालाना वेतन रोनाल्डो से कम बताया जाता है, लेकिन ब्रांड वैल्यू और फैन फॉलोइंग के मामले में वह अब भी टॉप पर हैं.

विराट कोहली के पास कितना पैसा?

कोहली भारत के सबसे अमीर एक्टिव क्रिकेटर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 2025 में लगभग ₹1,050 करोड़ आंकी गई है. रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि कोहली एक साल में लगभग 200 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं. 

ये भी पढ़ें: वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका

Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI: राशिद खान का बड़ा धमाका, तोड़ डाला शेन वॉर्न का ये खास रिकॉर्ड

First published on: Oct 09, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.