Ollie Pope Unique Record: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल टेस्ट फॉर्मेट में पोप का डीआरएस रिकॉर्ड बेहद खराब है। उन्होंने बतौर कप्तान अब तक 11 डीआरएस लिए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि इसमें उनके सभी 11 रिव्यू गलत साबित हुए हैं। पोप ने पाकिस्तान के खिलाफ भी डीआरएस लिया, लेकिन एक बार फिर उन्हें नाकामयाबी मिली और उनका खराब रिकॉर्ड और बदतर हो गया। उनको लेकर फैंस का यह तक कहना है कि उनको इस मामले में एमएस धोनी से सीख लेनी चाहिए।
क्या होता है डीआरएस सिस्टम
टेस्ट क्रिकेट में डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम काफी अहम माना जाता है। हर पारी में टीम को सिर्फ दो रिव्यू मिलते हैं। अगर टीम का रिव्यू सही साबित होता है तो रिव्यू बरकरार रहता है। वहीं अगर रिव्यू गलत साबित होता है तो टीम को रिव्यू खोना पड़ता है।
Ollie Pope as captain taking DRS:
Successful – 0.
---विज्ञापन---Unsuccessful – 11. pic.twitter.com/ElRpPb996S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2024
यह भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
मैच का क्या रहा हाल
सोमवार को मुल्तान टेस्ट के पहले दिन ओली पोप टॉस हार गए। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ, जहां टीम ने शान मसूद और शफीक अब्दुल्ला के शतक के दम पर 4 विकेट पर 328 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक सउद शकील 30 रन जबकि नसीम शाह बिना खाता खोले नाबाद हैं।
Abdullah and Shan hundreds put Pakistan in a commanding position
Read more ➡️ https://t.co/CGfVBLU0hZ#PAKvENG | #TestAtHome
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 7, 2024
मसूद-शफीक ने जमाया मोर्चा
मसूद और अब्दुल्ला की जोड़ी ने पहले दिन दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के आगे इंग्लिश बॉलिंग अटैक लाचार नजर आया। मसूद-शफीक की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 के बाद यह पहला मौका आया है, जब किसी विकेट के लिए 250 रनों की साझेदारी हुई है।
यह भी पढ़ें: मैदान पर आपस में ‘भिड़’ गए दो दिग्गज, एक-दूसरे को चिढ़ाने में नहीं छोड़ी कोई कसर; देखें VIDEO