New Zealand vs Pakistan ODI Series: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टी20 सीरीज में शिकस्त खाने के बाद अब पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज भी हार चुकी है। बीते दिन खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रन से हराया था। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर फहीम अशरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की पोल खोलते हुए दिखाई दिए।
फहीम अशरफ के बयान पर मची खलबली
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फहीम अशरफ ने कहा “एक टीम के रूप में, हमें केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने और फिर एक तरफ हटने के बजाय एक-दूसरे का समर्थन करने की जरूरत है।” अशरफ के इस बयान के बाद फैंस के बीच बहस छिड़ गई। कई लोगों ने अनुमान लगाया कि क्या फहीम ने अपने बयान से टीम के कुछ खिलाड़ियों को निशाना बनाया है?
Please listen to @iFaheemAshraf
Message to all players #PakistanCricket #PAKvNZ VC PCB pic.twitter.com/THRni7Wo5i— Sohail Imran (@sohailimrangeo) April 2, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ट्रैविस हेड या अभिषेक शर्मा नहीं, सीजन-18 का ‘सिक्सर किंग’ है ये बल्लेबाज
@babarazam258 @iMRizwanPak
Selfish 😞 bhaooo KY krnaa ha ab
50 50 ball khal kr nikl jtay haa https://t.co/KdsstKHGa0— Danish haral (@dani95342) April 2, 2025
बेहद खराब रही थी पाकिस्तान की बल्लेबाजी
इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने एकबार फिर से टीम की नाक कटाने का काम किया। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। महज 32 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन वापल लौट गई थी। इस मैच में बाबर आजम 1 रन, मोहम्मद रिजवान 5 रन, अबदुल्लाह शफीक 1 रन, इमाम उल हक 3 रन, सलमान अली आगा 9 रन, मोहम्मद वसीम जूनियर 1 रन और आकिब जावेद के बल्ले से 8 रन निकले थे। 208 रन पर पाकिस्तान की पूरी टीम ढेर हो गई थी।
फहीम अशरफ ने खली थी अच्छी पारी
इस मैच में फहीम अशरफ पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली थी। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- तनुश्री सरकार ने बनाया World Record, एक मैच में दो शतक ठोककर बना दिया महारिकॉर्ड