World Athletics Championships 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। फाइनल में नीरज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अपने पहले थ्रो में नीरज 83.65 मीटर दूर तक ही भाला फेंक पाए थे। फाइनल में उनका प्रदर्शन लगातार खराब होता गया। नीरज फाइनल में 84.03 मीटर तक ही भाला फेंक पाए थे। जिसके चलते वे टॉप-6 में भी अपनी जगह नहीं बना पाए थे। वहीं मैच के बाद नीरज ने अपने खराब प्रदर्शन का कारण भी बताया, जिसके चलते वे एकबार फिर से मेडल जीतने से चूक गे।
खराब प्रदर्शन का नीरज ने बताया कारण
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 फाइनल में मेडल से चूकने के बाद नीरज चोपड़ा ने बताया “मैंने हमेशा कोशिश की है कि कोई बहाना न बनाऊं। असली वजह यह है कि मैं पीठ दर्द के कारण ज्यादा ट्रेनिंग नहीं कर पाया।” दरअसल नीरज चोपड़ा पीठ दर्द के कारण ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाए, जिसके चलते उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में महज एक थ्रो से ही फाइनल का टिकट हासिल कर लिया था। हालांकि वैसा प्रदर्शन नीरज का फाइनल में देखने को नहीं मिला।
🗣️ "I have always tried to never give any excuses. The real reason is that I wasn’t able to train much due to back pain," said Neeraj Chopra after failing to defend his title in the Men’s Javelin Final at the #WorldAthleticsChampionships.
— nnis Sports (@nnis_sports) September 18, 2025
Neeraj finished 8th in the final with a… pic.twitter.com/UmZNrHDKwe
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 से बाहर होने पर निराश दिखे राशिद खान, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
फाइनल में ऐसा रहा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
फाइनल में नीरज ने पहले थ्रो में 83.65 मीटर दूर तक भाला फेंका था। इसके बाद दूसरे थ्रो में उन्होंने 84.03 मीटर दूर तक भाला फेंका। वहीं तीसरा थ्रो नीरज का फाउल रहा। चौथे थ्रो में नीरज 82.86 मीटर तक ही भाला फेंक पाए थे। वहीं पांचवां और आखिरी थ्रो भी नीरज का फाउल रहा था। दूसरी तरफ पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए। फाइनल में अरशद नदीम महज 82.73 मीटर दूर तक भाला फेंक पाए थे। अरशद भी टॉप-6 में जगह नहीं बना पाए थे।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में ट्रिनिडाड टोबैगो के वैलकॉट ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वैलकॉट ने फाइनल में 88.16 मीटर दूर तक भाला फेंका था। इसके अलावा ग्रेनाडा के पीटर्स ने 87.38 मीटर दूर तक भाला फेंककर दूसरा पायदान हासिल किया था। अमेरिका के कर्टिस थॉम्प्सन तीसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 86.67 मीटर दूर तक भाला फेंका था।
ये भी पढ़ें:-Shreyas Iyer फेल, ध्रुव-पडिक्कल ने किया इम्प्रेस, भारतीय बल्लेबाजों के आगे बेबस दिखे कंगारू गेंदबाज