Nazmul Hussain Shanto: बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी सामने सामने आ रही है। बांग्लादेश के टी20 टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि नजमुल हुसैन शांतो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद छोड़ना चाहते थे कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही नजमुल हुसैन शांतो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ना चाहते थे, लेकिन बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि इसके बाद बीसीबी अध्यक्ष फारुक अहमद ने उनसे बात की, जिसके बाद उन्होंने अपने फैसले को बदल लिया था। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन वो चोटिल हो गए थे।
📣 Najmul Hossain Shanto steps down as T20I captain of the Bangladesh National Team. 🏏🇧🇩#CricketNews #Sportify pic.twitter.com/2yu9J5EB6h
---विज्ञापन---— Sportify (@Sportify777) January 2, 2025
बीसीबी ने नहीं किया कप्तान का ऐलान
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि शांतो अब टी20 में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। हमने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। फिलहाल कोई टी20 मैच नहीं है, इसी वजह से हमारे पास नया कप्तान चुनने के लिए काफी समय है। इसी वजह से हम नए कप्तान का चुनाव नहीं कर रहे हैं। फिलहाल नजमुल हुसैन शांतो टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे।
🚨 𝑵𝑬𝑾𝑺 𝑨𝑳𝑬𝑹𝑻 🚨
Bangladesh batter Najmul Hossain Shanto steps down from the T20I captaincy role 🇧🇩🏏
His decision to step down from leading in any format was overturned by the BCB, and he will now lead his side in the upcoming Champions Trophy 🏆#NajmulShanto… pic.twitter.com/UBhEOGiMzg
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 2, 2025
कप्तानी के रेस में ये दो नाम
लिटन दास को टी20 में बांग्लादेश का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। उनकी कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो लंबे समय से टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा मेहदी हसन का नाम भी रेस में हैं। नजमुल हुसैन शांतो के ना होने पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में उन्होंने ही टीम की कमान संभाली थी।