---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, टी20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Asia Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी ने अर्धशतक लगाया था। जिसके चलते मोहम्मद नबी ने एशिया कप में एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 19, 2025 03:19
Mohammad nabi
Mohammad nabi

Asia Cup 2025 Mohammad Nabi Create History: एशिया कप 2025 में 11वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भले ही अफगानिस्तान की टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन मोहम्मद नबी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच में मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अर्धशतक लगाने के साथ ही मोहम्मद नबी ने एक खास उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया।

मोहम्मद नबी ने रच दिया इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी ने महज 22 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान नबी के बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले। इनमें से 5 छक्के नबी ने आखिरी ओवर में लगाए थे। इसके साथ ही मोहम्मद नबी अब एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। 40 साल की उम्र में नबी ने ये बड़ा कारनामा करके दिखाया है। मोहम्मद नबी फिलहाल 40 साल और 260 दिन के हैं उन्होंने अफगानिस्तान के लिए साल 2010 में अपना टी20 डेब्यू किया था। अभी तक नबी टी20 इंटरनेशनल में 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: सुपर-4 के लिए 4 टीमें हुईं कंफर्म, अफगानिस्तान समेत इन 4 टीमों की हो गई विदाई

श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मैच

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए थे। मोहम्मद नबी की 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी के चलते अफगानिस्तान की टीम यहां तक पहुंच पाई थी। नबी के अलावा कप्तान राशिद खान और इब्राहिम जादरान ने 24-24 रनों की पारी खेली थी। वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 18 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

इसके बाद श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुलस मेंडिस ने 52 गेंदों पर 10 चौको की मदद से सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कुशल परेरा ने 28 और कामिंडु मेंडिस ने नाबाद 26 रन बनाए थे। इस मैच को जीतने के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया तो वहीं अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 से बाहर होने पर निराश दिखे राशिद खान, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

First published on: Sep 19, 2025 03:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.