---विज्ञापन---

बाबर आजम के बाहर होने पर तिलमिला उठा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी, बताया बेवकूफी भरा फैसला

Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दूसरे और तीसरे मैच के लिए बाबर आजम का पत्ता कट गया, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने इस फैसले को गलत बताया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 14, 2024 13:29
Share :

Babar Azam:  इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम को पाक टीम से बाहर कर दिया गया है।  दुनिया के कई क्रिकेट पंडित इस फैसले को गलत बता चुके हैं। इस फैसले से पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी नाराज दिखे। उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी इस फैसले को बेवकूफी भरा बता दिया। उन्होंने सेलेक्टरों को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

बाबर आजम के समर्थन में उतरा इंग्लैंड का दिग्गज

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने बाबर आजम के टीम से बाहर होने के फैसले पर अफसोस जाहिर किया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को खरी खोटी भी सुना दी। वॉन के मुताबिक सीरीज में 1-0 से पीछे होने के बाद पाकिस्तान ने ये फैसला बेवकूफी वाला किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि इसलिए पाकिस्तान काफी समय से जीत नहीं पाया है। सीरीज में 1-0 से पिछड़ जाओ और बेस्ट खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला करो। मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट आश्चर्यों से भरा है, लेकिन यह सबसे ऊपर है। बिल्कुल बेवकूफी भरा फैसला। जब तक कि उसने ब्रेक न मांगा हो।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह, जानें सरफराज या राहुल में किसे मिलेगा मौका

पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्शन पैनल ने लाहौर में एक बैठक की थी, जिसमें बाबर आजम को टीम से बाहर निकालने की योजना बनाई गई थी। हालांकि पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान शान मसूद ने बाबर का समर्थन किया था और उन्हें पाक का बेस्ट बल्लेबाज भी बताया था।

ऐसा रहा है बाबर का प्रदर्शन

बाबर ने आखिरी बार साल 2022 में टेस्ट फॉर्मेट में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद उनका बल्ला लगातार फ्लॉप चल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच में बाबर ने 30 और 5 रन बनाए थे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में बाबर ने पहले मैच में 0 और 22 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 31 और 11 रन निकले थे।

ये भी पढे़: करो या मरो मैच में रेणुका सिंह का चला जादू, 2 गेंदों में झटके दो विकेट, तहस-नहस किया ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर

HISTORY

Written By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 14, 2024 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें