---विज्ञापन---

CSK Vs KKR: चेन्नई को लगा दोहरा झटका, धोनी के चहेते खिलाड़ी मुकाबले से बाहर

IPL 2024 का 22वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में चेन्नई के 2 स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 8, 2024 19:45
Share :
Matheesha Pathirana not available Deepak Chahar has a niggle
चोट से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स। इमेज क्रेडिट- IPL

IPL 2024, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। महेंद्र सिंह धोनी के चहेते गेंदबाज चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।

शार्दुल को मिली जगह

टॉस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि दीपक चाहर को थोड़ी सी चोट लगी है। ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में जगह मिली है। इसके अलावा मथीशा पथिराना भी चोट के कारण आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। पथिराना पिछले मैच से भी बाहर थे। हालांकि, CSK के लिए अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की प्लेइंग 11 में वापसी हो गई है।

चाहर और पथिराना चोटिल

बीजा इश्यू के कारण रहमान पिछला मैच नहीं खेले थे। अब उनकी टीम में वापसी होगी है। दूसरी और पथिराना अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक खेले 2 मैच में 4 शिकार किए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पथिराना को 1 और दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 3 सफलताएं मिली थीं। दीपक चाहर भी चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं। IPL 2024 में वह अब तक 4 सफलताएं प्राप्त कर चुके हैं। चाहर ने RCB के विरुद्ध 1, गुजरात के खिलाफ 2 और हैदराबाद के खिलाफ 1 शिकार किया था।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल अगले मैच में रचेंगे इतिहास! बस करने होंगे इतने शिकार

ये भी पढ़ें: कोहली की ‘विराट’ पारी पर उठे सवाल तो पाक क्रिकेटर ने आलोचकों के मुंह पर जड़ा ताला

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 08, 2024 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें