IPL 2024 CSK vs KKR: आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। इस मैच में शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा पथिराना और दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन से बाहर है। श्रेयस अय्यर की कोलकाता अभी तक इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। केकेआर ने आईपीएल 2024 में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैचों में टीम ने जीत हासिल की है।
वहीं दूसरी तरफ सीएसके की शुरुआत इस सीजन में काफी शानदार रही थी लेकिन बाद में ये टीम जीत की पटरी से उतर गई और टीम को लगातार दो जीत के बाद लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर से सीएसके जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
🚨 Toss Update 🚨@ChennaiIPL win the toss & elect to field against @KKRiders
Follow the Match ▶️ https://t.co/5lVdJVscV0#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/l0uaAhGnob
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाना।
Match 22. Chennai Super Kings XI: R. Gaikwad (c), R. Ravindra, A. Rahane, D. Mitchell, S. Rizvi, R. Jadeja, MS. Dhoni (wk), S. Thakur, M. Rahman, T. Deshpande, M. Theekshana https://t.co/5lVdJVrF5s #TATAIPL #IPL2024 #CSKVKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Match 22. Kolkata Knight Riders XI: S. Narine, P. Salt (wk), A. Raghuvanshi, S. Iyer (c), V. Iyer, R. Singh, A. Russell, R. Singh, M. Starc, V.Arora, V. Chakaravarthy https://t.co/5lVdJVrF5s #TATAIPL #IPL2024 #CSKVKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशीद, मिशेल सैंटने, निशांत सिंधु
केकेआर- सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, साकिब हुसैन
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल अगले मैच में रचेंगे इतिहास! बस करने होंगे इतने शिकार
ये भी पढ़ें:- PBKS vs SRH Playing 11: दोनों टीमों की नजर तीसरी जीत पर, जानें क्या होगा कॉम्बिनेशन
ये भी पढ़ें:- कोहली की ‘विराट’ पारी पर उठे सवाल तो पाक क्रिकेटर ने आलोचकों के मुंह पर जड़ा ताला