---विज्ञापन---

Champions Trophy 2024 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, नोट कर लें डेट

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मैच होगा।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Oct 12, 2024 19:15
Share :

IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो सभी फैंस की नजर इसी पर टिकी जाती है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल टी20 वर्ल्ड कप में मैच हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया में शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, अब एक बार फिर से टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है। खास बात ये है कि यह मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

इस टूर्नामेंट में होगा मुकाबला

अगले महीने हांगकांग में हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट की लंबे के समय बाद वापसी हो रही है। ये टूर्नामेंट मैच 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। इन दोनों देशों के टूर्नामेंट के पहले ही दिन मैच होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

रॉबिन उथप्पा को बनाया गया कप्तान

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा टीम में भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी हैं। यह हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आगामी सीजन टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन हांगकांग के मोंग कोक में मिशन रोड ग्राउंड में होगा।

 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी।

 

1 नवंबर को होने वाले मैच
साउथ अफ्रीका बनाम हांगकांग (सुबह 6 बजे IST-6:55 AM IST)
इंग्लैंड बनाम नेपाल (6:55 AM IST-7:50 AM IST)
पाकिस्तान बनाम यूएई (7:50 AM IST-8:45 AM IST)
श्रीलंका बनाम ओमान (8:45 AM IST-9:40 AM IST)
न्यूजीलैंड बनाम हांगकांग (9:40 AM IST-10:35 AM IST)
बांग्लादेश बनाम ओमान (10:35 AM IST-11:30 AM IST) )
भारत बनाम पाकिस्तान (11:30 पूर्वाह्न IST-12:25 PM IST)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (12:25 अपराह्न IST-1:15 PM IST)
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (1:15 PM IST-2:10 PM IST)
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (2:10 PM IST-3:05 PM IST)

2 नवंबर को होने वाले मैच

मैच समय
ऑस्ट्रेलिया बनाम नेपाल (6 AM IST-6:55 AM IST)
भारत बनाम यूएई (6:55 AM IST-7:50 AM IST)
बाउल मैच 1 A3 बनाम D3 (7:50 AM IST-8:45 AM IST) )
बाउल मैच 2 बी3 बनाम सी3 (8:45 AM IST-9:40 AM IST)
क्वार्टरफाइनल 1 बी1 बनाम ए2 (9:40 AM IST-10:35 AM IST)
क्वार्टरफाइनल 2 ए1 बनाम सी2 (10:35 AM IST-11:30 AM IST)
बाउल मैच 3 A3 बनाम C3 (11:30 AM IST-12:25 PM IST)
बाउल मैच 4 B3 बनाम D4 (12:25 PM IST-1:15 PM IST)
क्वार्टरफाइनल 3 डी1 बनाम बी2 (1:15 PM IST-2:10 PM IST)
क्वार्टरफाइनल 4 सी1 बनाम डी2 (2:10 PM IST-3:05 PM IST)

3 नवंबर को होने वाले मैच

मैच समय
बाउल मैच 5 ए3 बनाम बी3 (6 AM IST-6:55 AM IST)
प्लेट सेमीफाइनल 1 LQ1 बनाम LQ2 (6:55 AM IST-7:50 AM IST)
प्लेट सेमीफाइनल 2 LQ3 बनाम LQ4 (7:50 AM IST-8:45 AM IST)
बाउल मैच 6 C3 बनाम D3 ( 8:45 AM IST-9:40 AM IST)
सेमीफाइनल 1 WQ1 बनाम WQ2 (10:20 AM IST-11:10 AM IST)
सेमीफाइनल 2 WQ3 बनाम WQ4 (11:10 AM IST-12:05 PM IST)
बाउल फाइनल (12:05 PM IST-12:55 PM IST)
प्लेट फाइनल (12:55 PM IST-1:45 PM IST)
कप फाइनल (1:55 PM IST-2:45 PM IST)

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Oct 12, 2024 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें