---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: क्या टीम इंडिया का कोच बनना चाहोगे? जहीर खान ने दिया जवाब

Zaheer Khan: दिग्गज भारतीय गेंदबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान से भारतीय नेशनल टीम के कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 8, 2025 15:43
Zaheer Khan

Zaheer Khan: दिग्गज भारतीय गेंदबाज और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य जहीर खान इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके होने से आईपीएल टीम के युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों को फायदा हो रहा है। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले जहीर से हाल ही में कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय नेशनल टीम के कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा कि बिना आवेदन किए ऐसा पद कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

उनसे फिर एक बार इसको लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात होगी।’ जहीर की टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में भविष्य की भूमिका टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंचा सकती है, क्योंकि उन्हें आईपीएल में काफी अनुभव है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई के साथ काम कर चुके हैं जहीर

जहीर लखनऊ से जुड़ने से पहले मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक, ग्लोबल डेवलपमेंट के प्रमुख और गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ उनकी हालिया मेंटरशिप उनकी योग्यता को और बढ़ाती है। जहीर खान का मानना ​​है कि आईपीएल प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का एक महत्वपूर्ण स्रोत रहा है।

ऐसे खिलाड़ियों के साथ काम करने से मुझे सच्ची संतुष्टि मिलती है- जहीर

उन्होंने कहा, ‘सीमित मौकों की वजह से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मैच से दूर हो जाते थे। लेकिन अब बहुत से लोग आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं। यह सपना उन्हें नेशनल टीम में पहुंचाने में मदद करता है। जब आप ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते हैं, तो आप हमेशा अनकैप्ड खिलाड़ियों को सीखने के लिए उत्सुक देखते हैं। वे लगातार निकोलस पूरन, ऋषभ पंत या इंटरनेशनल अनुभव वाले किसी भी अन्य सीनियर क्रिकेटर से बातचीत करते रहते हैं। भारतीय क्रिकेट के दबदबे को बनाए रखने के लिए यह सब बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे खिलाड़ियों के साथ काम करने से मुझे सच्ची संतुष्टि मिलती है।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में कौन निकला आगे? CSK के इस खिलाड़ी के नाम पर्पल कैप

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 08, 2025 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें