---विज्ञापन---

Legends League में आज भिड़ेंगी इरफान पठान और हरभजन सिंह की टीमें, जानें फ्री में कहां देखें मैच

Legends League Cricket 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गज भारतीय व विदेशी खिलाड़ी आज से लीजेंड्स् क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। पहला मैच हरभजन सिंह और इरफान पठान की टीम के बीच खेला जाएगा। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 20, 2024 11:55
Share :
Legends Cricket League 2024
Legends Cricket League 2024

Legends League Cricket 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गज खिलाड़ी आज से लीजेंड्स् क्रिकेट लीग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इस क्रिकेट लीग में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। लीग का आगाज आज शाम 7 बजे से होगा।

हरभजन सिंह और इरफान पठान की टीम में होगी भिड़ंत

लीग का पहला मैच आज शाम 7 बजे जोधपुर में खेला जाएगा। 16 अक्टूबर तक खेली जाने वाली इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, कोणार्क सूर्यास, मणिपाल टाइगर्स, सदर्न सुपरस्टार और अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। लीग का पहला मैच मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास के बीच खेला जाएगा। कोणार्क सूर्यास की कमान इरफान पठान के हाथों में है, जबकि मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैसी हैं दोनों टीमें

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मिरे, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज सिंह, प्रवीण गुप्ता और सौरभ तिवारी।

कोणार्क सूर्यास: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लॉफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, नवीन स्टीवर्ट।

कहां देख सकेंगे मैच

लीजेंड्स क्रिकेट लीग का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इस मैच को फैन कोड पर देका जा सकता है। वहीं, डिज्नी+हॉटस्टार पर भी फ्री में इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच से कट सकता इस खिलाड़ी पत्ता, धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाली 4 अन्य टीमें 

गुजरात: क्रिस गेल, शिखर धवन, लियाम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लेंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ और श्रीसंत।

इंडिया कैपिटल्स: ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स, बेन डंक, कॉलिन डी ओरांडहोम, नमन ओझा, धवल कुलकर्णी, क्रिस मपोफू, फैज फजल, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवर्ड्स, राहुल शर्मा, पंकज सिंह, ज्ञानेश्वर राव, भरत चिपली, परविंदर अवाना, पवन सुयाल, मुरली विजय और इयान बेल।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: पहले टेस्ट के बीच दलीप ट्रॉफी में छाया स्टार खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में हो सकता है डेब्यू

सदर्न सुपरस्टार्स: दिनेश कार्तिक, नाथन कूल्टर नाइल, एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, श्रीवत्स गोस्वामी, हामिद हसन, चिराग गांधी, सुबोथ भाटी, रॉबिन बिस्ट, जेसल कारी, चतुरंगा डी सिल्वा और मोनू कुमार।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद: सुरेश रैना (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह, पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, जॉर्ज वर्कर, इसुरु उदाना, रिक्की क्लार्क, जसकरन मल्होत्रा, चैडविक वाल्टन, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप और योगेश नागर।

ये भी पढ़ें:-  IND vs BAN: ICC ले सकती है बांग्लादेश पर एक्शन, पहले ही दिन किया ये काम

ये भी पढ़ें:-   ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, मैदान पर दिलाई क्रिस गेल की याद

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 20, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें