John Cena Retirement: WWE की रिंग बड़े से बड़े रेसलर को धूल चटाने वाले दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। मनी इन द बैंक 2024 के दौरान जॉन सीना ने फैंस को ये जोरदार झटका दिया है। 16 बार के विश्व चैपिंयन का अचानक ऐसे संन्यास ले लेना फैंस के मन में कई सवाल उठा रहा है। जॉन सीना ने संन्यास लेने की घोषणा लाइव इवेंट के दौरान की है। इस इवेंट में जॉन सीना ‘द लास्ट टाइम इज नाउ’ लिखी टीशर्ट पहनकर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन सीना के संन्यास लेने के तीन बड़े कारण सामने निकलकर आ रहे हैं।
1. हॉलीवुड का व्यस्त शेड्यूल
एक रेसलर होने के साथ-साथ जॉन सीना एक हॉलीवुड स्टार भी बन गए थे। जिसके चलते उनका रेसलिंग का करियर थोड़ा अस्त-व्यस्त हो रहा था। हॉलीवुड में लगातार उनको काम मिल रहा था और उनका अभिनय करियर भी बुलंदियों को छू रहा था। जिसके चलते हो सकता है जॉन सीना ने संन्यास लेने फैसला किया हो।
John cena officially hung up the boots to go full time Hollywood. Thought I’d never see the day. Like, he actually just announced his retirement. Childhood officially over
— Devonté Lovato 🌹 (@VonteNYC) July 7, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND Vs ZIM: टीम इंडिया की हार पर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, लिखा-क्या यही है भविष्य
2. कनाडा में मूवी की शूटिंग
जॉन सीना के पास कई बड़े प्रोजेक्ट पड़े, जिनको वे पूरा करने वाले हैं। जिनकी शूटिंग इन दिनों जॉन सीना कनाडा में कर रहे हैं। शूटिंग और प्रमोशन के चलते हो सकता है कि जॉन सीना ने रिटायरमेंट लेना का फैसला किया हो। जॉन सीना अब हेड्स ऑफ स्टेट फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे।
John Cena says that his schedule for 2024 will be full till Christmas & then says he hopes that he can tell the Hollywood world to maybe pump the breaks & come back to WWE for one final run.
(Pat McAfee Show) pic.twitter.com/WiI5h2Dvi1
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 8, 2024
अंतिम मैचों में आना मुश्किल
एक रेसलर के रूप में रिंग से हमेशा के लिए बाहर होने से पहले जॉन सीना दर्शकों को एक यादगार मैच देना चाहते हैं। अपने रिटायरमेंट टूर की घोषणा करने के बाद अब देखने वाली बात होगी कि क्या जॉन सीना अंतिम मैचों के लिए वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni Birthday पर सलमान का ‘सरप्राइज’, साक्षी ने पति के पैर छूकर मांगी लंबी उम्र की दुआ
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: शर्मनाक हार के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल, किसे ठहराया जिम्मेदार?