Jasprit Bumrah Wisden Test XI of the Year: मशहूर क्रिकेट मैगजीन विजडन ने साल 2024 की मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। इस टीम में बुमराह के अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला है, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया था। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-3 के अंतर से गंवा दी थी।
🚨 JASPRIT BUMRAH – CAPTAIN OF WISDEN’S TEST TEAM OF THE YEAR. 🚨 pic.twitter.com/ZFMMKJgcTK
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
टीम में इंग्लैंड के क्रिकेटरों का जलवा
विजडन की इस टीम में 26 साल या उससे कम उम्र के छह खिलाड़ी और साल 2024 में डेब्यू करने वाले तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम के टॉप सात खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है, जिसमें बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ का नाम शामिल है। इनके अलावा इंग्लैंड के ही गस एटकिंसन को भी इस टीम में जगह मिली है। इस टेस्ट टीम में इंग्लैंड के पांच, भारत के दो, न्यूजीलैंड के तीन और श्रीलंका के एक खिलाड़ी को जगह मिली है।
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया ने बड़ी टीम का ‘शिकार’ कर रचा इतिहास, देखने लायक जीत का जश्न
बुमराह के लिए यादगार रहा पिछला साल
बुमराह के लिए साल 2024 बेहद स्पेशल रहा, जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 13 टेस्ट में 71 विकेट लिए। यह न केवल बुमराह का इस फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन था, बल्कि हाल के सालों में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन भी था।
पैनल ने जायसवाल की पारी को माना बेस्ट
टीम का सिलेक्शन 41 क्रिकेट लेखकों के एक पैनल द्वारा किया गया और इसमें 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक के प्रदर्शनों को ध्यान में रखा गया। इस पैनल ने जायसवाल की इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेली गई 209 रन की पारी को साल की सर्वश्रेष्ठ पारी के रूप में चुना है।
विजडन की टेस्ट टीम में किन खिलाड़ियों को मिला मौका
विजडन की 2024 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर- यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रुक, कामिंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, गस एटकिंसन, मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर चौंकाया, इस खेल से है कनेक्शन