---विज्ञापन---

खेल

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन लैम्बोरिया ने रचा इतिहास, जूलिया को हराकर जीता गोल्ड मेडल

भारतीय महिला मुक्केबाज जैस्मिन लैम्बोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 14, 2025 07:18
jasmin lamboria
jasmin lamboria

World Boxing Championships 2025: भारतीय महिला मुक्केबाज जैस्मिन लैम्बोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का ये पहला गोल्ड मेडल भी है। फाइनल में जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया।

जूलिया को 4-1 से दी मात

पहले राउंड में जैस्मिन लैम्बोरिया पर जूलिया थोड़ी भारी पड़ रहीं थीं, जिसके चलते पहले राउंड में जैस्मिन थोड़ा पीछे रहीं। इसके बाद दूसरे राउंड में जैस्मिन ने कमाल की वापसी करते हुए शानदार पंच दिखाए और फिर लगातार जूलिया पर दबदबा बनाए रखा। इसके साथ ही जैस्मिन ने जूलिया पर 4-1 से शानदार जीत हासिल की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND W vs AUS W: कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला? जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

जैस्मिन के इस शानदार प्रदर्शन पर आज पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है। जीत के बाद जैस्मिन ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने उसपर मेहनत की और जल्द ही उससे बाहर आ गई। वहीं पोलैंड की जूलिया ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

---विज्ञापन---

नूपुर और पूजा ने भी जीता मेडल

जैस्मिन के अलावा भारत की नूपुर और पूजा रानी ने भी मेडल अपने नाम किए। नूपुर को 80+ किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पोलैंड की अगाता काज्मार्स्का के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते नूपुर को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं पूजा रानी 80 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में एमिली एस्क्विथ से हार गई थीं, जिसके चलते उनको ब्रॉन्ज मेडल मिला।

सेमीफाइनल में जैस्मिन लैम्बोरिया ने वेनेजुएला की कैरोलिना अल्काला को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा नूपुर ने सेमीफाइनल में तुर्की की सेयमा को 5-0 से हराया था।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव? कोच के जवाब ने किया हैरान  

First published on: Sep 14, 2025 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.