---विज्ञापन---

खेल

ISL vs LAH Dream Team: अगर बनना है करोड़पति तो लगाएं इन 11 खिलाड़ियों पर दांव, हो जाएंगे मालामाल!

ISL vs LAH Dream Team: आज से पीएसएल 2025 का आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स से होगा। एक नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर, जो आपको मालामाल बना सकते हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 11, 2025 15:27
islamabad united lahore qalandars PSL 2025 news24 Dream team

ISL vs LAH Dream Team: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का शुक्रवार से आगाज होने जा रहा है, जिसके पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड की भिड़ंत लाहौर कलंदर्स से रावलपिंडी में होगी। शादाब खान की लीडरशिप में तीन बार की चैंपियन इस्लामाबाद एक बार फिर से खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी ओर, शाहीन अफरीदी की अगुवाई में दो बार की विजेता लाहौर टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत करना चाहेगी, जहां टीम का पहले टारगेट प्लेऑफ में जगह बनाना और फिर अपना तीसरा खिताब हासिल करना है।

यह टूर्नामेंट का 10वां सीजन है, जहां फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में 34 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर टीम लीग स्टेज के दौरान दो बार विपक्षी टीमों का सामना करेगी। लीग स्टेज के बाद टॉप दो टीमें क्वालीफायर मैच खेलेंगी, वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। क्वालीफायर की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीम फिर एलिमिनेटर 2 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस मैच का विजेता फाइनल में क्वालीफायर मैच के विजेता से खेलेगा।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने ठुकराए 300 करोड़! IPL 2025 के बीच दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा फैसला

CSK vs KKR: रहाणे करेंगे Playing 11 में 2 बदलाव? इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

कैसी है रावलपिंडी की पिच

यहां की पिच संतुलित होगी, जहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मदद होगी। दोनों टीमें इस मैदान पर टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। तेज गेंदबाजों को पिच से अतिरिक्त उछाल के साथ अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है, जबकि स्पिनरों को कुछ औसत टर्न मिल सकता है। इन परिस्थितियों के साथ सीजन के पहले मैच में फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

ISL vs LAH ड्रीम टीम-

विकेटकीपर: सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज: रासी वैन डर डुसेन, फखर जमान, डेरिल मिचेल।
ऑलराउंडर: शादाब खान (कप्तान) सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, सलमान अली आगा।
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी (उप-कप्तान), हारिस रऊफ, नसीम शाह।

इस्लामाबाद यूनाइटेड की संभावित प्लेइंग इलेवन- हैदर अली, कॉलिन मुनरो, आजम खान (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसैन, सलमान अली आगा, इमाद वसीम, शादाब खान (कप्तान), जेसन होल्डर, रुमान रईस, नसीम शाह, राइली मेरेडिथ।

लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, केन विलियमसन, कुशाल परेरा (विकेटकीपर) , सिकंदर रजा, आसिफ अली, , जमान खान , शाहीन अफरीदी (कप्तान) , हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें: जब पूरी टीम खत्म हो जाएगी… प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों रिपोर्टर पर भड़के बाबर आजम? लगा दी क्लास

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 11, 2025 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें