---विज्ञापन---

खेल

PBKS vs LSG: जीत के बाद भी कप्तान श्रेयस अय्यर को सताया इस बात का डर, रहना होगा सावधान

IPL 2025 PBKS vs LSG: एलएसजी को हराने के बाद भी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एक डर सता रहा है। जिसका जिक्र अय्यर ने मैच के बाद किया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 5, 2025 08:23
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

IPL 2025 PBKS vs LSG: आईपीएल 2025 में बीती रात पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स ने एलएसजी को 37 रनो से मात देकर प्लेऑफ की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया है। एलएसजी को हराने के साथ पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, लेकिन जीत के बावजूद कप्तान अय्यर को एक बात का डर सता रहा है, जिसका जिक्र कप्तान ने मैच के बाद किया।

अय्यर को सता रहा इस बात का डर

एलएसजी पर जीत के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया “मैं इस जीत से काफी खुश हूं, सभी ने शानदार खेल दिखाया। जिस समय पर जिस खिलाड़ी से उम्मीद थी उसने अच्छा योगदान दिया। हालांकि हमें अपनी फील्डिंग को ओर ज्यादा अच्छा करने की जरूरत है। हमें मैदान पर काफी सचेत रहना होगा। हमें सिर्फ ये सोचकर मैदान पर उतरना होगा कि यह मैच जीतना है।”

---विज्ञापन---

PBKS की जीत में चमके प्रभसिमरन सिंह

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए थे। मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते प्रभसिमरन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

LSG को मिली छठी हार

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना पाई थी। एलएसजी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन 11 मैचों में ये एलएसजी की छठी हार है, जिसके चलते टीम पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से LSG बाहर? PBKS से हार के बाद रास्ता हुआ मुश्किल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: May 05, 2025 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें