TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IPL 2025: अंपायर के फैसले ने उड़ाए श्रेयस अय्यर के ‘तोते’, बीच मैदान खो बैठे आपा, VIDEO वायरल

SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान अंपायर पर बुरी तरह से भड़क गए।

Shreyas Iyer Angry
Shreyas Iyer IPL 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच में रनों का अंबार देखने को मिला। इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब को 245 रन बनाकर भी हार झेलनी पड़ी। मैच में उस समय माहौल गरमा गया, जब अय्यर मैदानी अंपायर पर भड़क गए। यह पूरा बवाल डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर था।

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, हैदराबाद की पारी के दौरान पांचवें ओवर में मैदानी अंपायर ने पंजाब के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी गेंद को वाइड करार दे दिया। मैक्सवेल अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्होंने तुरंत डीआरएस मांग लिया। अंपायर ने यहां तुरंत अय्यर की अनदेखी कर दी और मैक्सवेल की डीआरएस मांग को स्वीकार कर लिया। अंपायर के ऐसा करने पर अय्यर बुरी तरह भड़क गए और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अंपायर पर गुस्सा हुए अय्यर

अय्यर ने तुरंत यहां अंपायर से कहा कि मैं कप्तान हूं और पहले मुझसे पूछा ना। बता दें कि फील्डिंग टीम की ओर से डीआरएस की मांग आने पर ऑन-फील्ड अंपायर हमेशा पहले टीम के कप्तान से रिव्यू के बारे में पूछता है और फिर फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजता है। लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से अय्यर को गुस्सा आ गया।

अय्यर ने फिर खेली धमाकेदार पारी

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली पंजाब की टीम ने कप्तान अय्यर की 82 रनों की धांसू पारी के दम पर 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। उन्होंने इतने रन 36 गेंदों पर बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। उन्होंने नेहल वढेरा के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की, जिससे टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी गई। यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा की पॉकेट में कब से थी सेलिब्रेशन वाली पर्ची, हेड ने किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---