IPL 2025 PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में बीते दिन मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब ने 16 रन से जीत हासिल की। किसी को अंदाजा नहीं था कि केकेआर इस मैच में 112 रन का टारगेट भी हासिल नहीं कर पाएगी, लेकिन पंजाब किंग्स की मजबूत गेंदबाजी के सामने ये हो गया। वहीं इस मैच के आखिर में केकेआर को आंद्रे रसेल से उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी आसानी से टीम को जीत दिला देगा, लेकिन केकेआर के लिए ये मैच विनर खिलाड़ी ‘विलेन’ साबित हो गया।
KKR को जीत नहीं दिला पाए रसेल
इस मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 112 रन का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में केकेआर की पूरी टीम महज 95 रन पर ढेर हो गई थी। आखिर में आंद्रे रसेल से केकेआर को काफी उम्मीदे थी, रसेल ने आउट होने से पहले युजवेंद्र चहल के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका लगाया था यहां से केकेआर की जीत की उम्मीदें बढ़ गई थी। 16वां ओवर पंजाब किंग्स की तरफ से मार्को जानसेन करने आए थे।
इस ओवर की पहली ही गेंद पर रसेल ने अपनी विकेट खो दी थी, हालांकि यहां पर रसेल थोड़ा रुक सकते थे क्योंकि आगे काफी गेंद बची थी और टीम को महज 16 रन ही चाहिए थे, लेकिन रसेल पहली ही गेंद पर मार्को जानसेन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट द बैठे थे। इस मैच में रसेल के बल्ले से महज 17 रन ही निकले थे
Moments they will never forget 🤩
---विज्ञापन---🎥 All the 𝙍𝙖𝙬 𝙀𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙨 from a thrilling ending and memorable victory as #PBKS created history in front of a buzzing home crowd ❤🥳#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/mndhJxEt5X
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
आईपीएल 2025 में फ्लॉप साबित हो रहे रसेल
मेगा ऑक्शन 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन कर लिया था। आईपीएल में लंबे समय से रसेल केकेआर के लिए खेलते आ रहे हैं और उन्होंने कई बार अकेले दम पर कोलकाता को जीत दिलाई है, लेकिन इस सीजन रसेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अभी तक सीजन-18 की 5 पारियों में रसेल के बल्ले से महज 34 रन ही निकले हैं। लगातार रसेल खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गवां रहे हैं। केकेआर इस खिलाड़ी को एक फिनिशर के तौर पर देखती है लेकिन उस काम में अभी तक रसेल नाकाम रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- PSL 2025: कप्तान शाहीन की ‘तेजी’ ने लाहौर को कराची पर दिलाई धांसू जीत, CSK का खिलाड़ी बना हीरो