MS Dhoni R Ashwin: आईपीएल 2025 में सोमवार को पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से मात दी। टीम की जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभाई और सिर्फ 11 गेंदों पर 26 रन जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। धोनी ने मैच के बाद एलएसजी के खिलाफ सीएसके की प्लेइंग इलेवन से रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखने के फैसले पर टिप्पणी की।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए धोनी ने कहा कि टीम अश्विन पर बहुत ज्यादा दबाव डाल रही थी। उन्होंने कहा कि स्पिनर का इस्तेमाल पावरप्ले में किया जा रहा था, जिसका असर अश्विन पर पड़ा। इसके अलावा धोनी ने कहा कि अश्विन को बाहर करने के बाद टीम का बॉलिंग अटैक बेहतर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: ‘स्ट्राइक देंगे तो तुम…’ धोनी-दुबे पर की गई सूर्यकुमार यादव की मजाकिया पोस्ट वायरल
हम ऐश पर ज्यादा दबाव डाल रहे थे- धोनी
धोनी ने कहा, ‘हम ऐश पर बहुत ज्यादा दबाव डाल रहे थे। वह पहले छह ओवर में दो ओवर गेंदबाजी कर रहा था। हमने बदलाव किए और यह बेहतर बॉलिंग अटैक लग रहा है।’ बता दें कि इस सीजन अश्विन ने 10 साल बाद सीएसके टीम में वापसी की। उन्हें आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद चेन्नई की टीम ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, पुरानी टीम में उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही है।
IPL 2025 में अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैचों में केवल पांच विकेट ही ले पाए हैं। उन्होंने इस दौरान 120 गेंदों पर 9.90 की इकॉनमी रेट से 198 रन दिए हैं। शायद यही वजह है कि धोनी को गेंदबाजी के मामले में सीएसके की रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी ने दो बदलाव किए, जहां डेवोन कॉनवे की जगह शेख रशीद, वहीं आर अश्विन की जगह जेमी ओवर्टन खेले।
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: हार के बाद संजीव गोयनका का दिखा अलग रूप, पंत के साथ तस्वीर वायरल