IPL 2025: सीजन 18 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. जहां पर अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ खर्च करके खरीदा था. जिसके बाद बतौर कप्तान और खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू कर रहे पंत बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
Six ball duck for Rishabh Pant on his LSG debut pic.twitter.com/evSTXXrs3v
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2025
बतौर बल्लेबाज फेल हुए ऋषभ पंत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत की टीम को धमाकेदार शुरुआत मिली. एडन मार्क्रम 15 रन बनाकर भले ही पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने भी 30 गेंदो में 75 रन बना डाले. पूरन की पारी में 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों के बदौलत ही लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि इस मुकाबले में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत 6 गेंद खेलकर जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
6 ball Duck from 27cr player Rishabh Pant🔥🔥 pic.twitter.com/k02pyJuB20
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 24, 2025
दिल्ली ने मुकाबले में की शानदार वापसी
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक समय 13.3 ओवर में ही 161 रनों पर पहुंच गई थी. ऐसे में लग रहा था की लखनऊ की टीम आसानी से 240 के आस-पास का स्कोर बनाएगी. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इसके बाद मैच में वापसी की और लखनऊ की टीम को 209 रनों पर ही रोक दिया. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिया और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा.
ये भी पढ़ें: पिता बने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल, घर आई नन्ही परी