IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की पूरी टीम सिर्फ 116 रन बनाकर ढेर हो गई। डेब्यू मुकाबले में अश्विनी कुमार ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके। इस लक्ष्य को एमआई ने 12.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में मुंबई की ओर से रयान रिकेल्टन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 62 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत का जबरदस्त फायदा मुंबई को प्वाइंट्स टेबल में पहुंचा है। वहीं, केकेआर को हार से भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
मुंबई को हुआ जीत से फायदा
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। केकेआर को हराने के साथ ही मुंबई प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान से उठकर अब छठे नंबर पर पहुंच गई है। टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कब्जा बरकरार है। वहीं, नंबर दो दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे पर लखनऊ सुपर जायंट्स काबिज है। हार से कोलकाता नाइट राइडर्स को भारी नुकसान हुआ है। केकेआर तीसरे मैच में दूसरी हार के साथ ही टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स 9वें नंबर पर है, तो सनराइजर्स हैदराबाद आठवें पायदान पर मौजूद है।
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– Defending Champions KKR at No.10. pic.twitter.com/5g2ssU0K7S
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2025
A different ‘Monday Blues’ for @mipaltan 💙#MI register a convincing 8⃣-wicket victory over #KKR and are up and away in #TATAIPL 👌💙
Scorecard ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#MIvKKR pic.twitter.com/FtEfP0HDtJ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
अश्विनी-रिकेल्टन ने मचाया धमाल
मुंबई इंडियंस की जीत में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार और रयान रिकेल्टन ने अहम भूमिका निभाई। अश्विनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अश्विनी ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को चलता किया। वहीं, अश्विनी ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे को पवेलियन की राह दिखाई। बल्ले से रयान रिकेल्टन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेली। रिकेल्टन ने अपनी इस इनिंग के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव 9 गेंदों पर 300 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 27 रन ठोके और टीम को जीत दिलाकर लौटे।