IPL 2025 DC vs RR: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान को ये हार सुपर ओवर में जाकर मिली। वहीं सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स के शुभम दुबे के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 रन ही बना पाई थी, जिसको दिल्ली कैपिटल्स ने 4 गेंदों पर हासिल करके जीत दर्ज की।
शुभम दुबे के नाम जुड़ी खास उपलब्धि
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 188 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 20 ओवर में 188 रन ही बना पाई थी। मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर करवाया गया। इस सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने महीश तीक्षाणा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शुभम दुबे का इस्तेमाल किया था। इस मैच में रन चेज के दौरान राजस्थान ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं किया था। वहीं शुभम दुबे को रन चेज के दौरान बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
#RR score 11 runs off Mitchell Starc’s Super Over!
Will #DC chase it down? 🤔
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#TATAIPL | #DCvRR | @DelhiCapitals | @rajasthanroyals https://t.co/rPVUvTmwCV
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
आईपीएल के नियमानुसार जो खिलाड़ी रन चेज के दौरान नहीं खेलता है उसको सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिलता है। अब शुभम दुबे सुपर ओवर में इम्पैक्ट सब के तौर पर बुलाए जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
📁 TATA IPL
↳ 📂 Super OverAnother day, another #TATAIPL thriller! 🤩
Tristan Stubbs wins the Super Over for #DC in style! 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#DCvRR pic.twitter.com/AXT61QLtyg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
स्टार्क की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में मिचेल स्टार्क ने काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 9 रन की दरकरार थी, लेकिन स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के सामने रॉयल्स के बल्लेबाज 9 रन भी नहीं बना पाए थे, इसके बाद सुपर ओवर देखने को मिला। दिल्ली की तरफ से सुपर ओवर भी मिचेल स्टार्क ने ही किया था, जिसमें उन्होंने महज 11 रन ही खर्च किए थे। स्टार्क के शानदार प्रदर्शनके चलते उनके प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें:- DC vs RR: 1,1,2,2… आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने ऐसे पलटा मैच, फैंस की थम गई थी सांसे!