---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: अक्षर पटेल को लगी दोहरी चपत, पहले टीम हारी अब BCCI ने दी 12 लाख की सजा

Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 14, 2025 09:38
Axar Patel

Axar Patel Fined: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। उन पर इस अपराध के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसलिए अब वह संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगने वालों कप्तानों में शामिल हो गए हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल की तरफ से इस पर एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया, ‘चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो मिनिमम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’

देखने को मिली रन आउट की हैट्रिक

मैच की बात करें तो मुंबई ने रोमांचक मैच में दिल्ली पर 12 रन से जीत दर्ज की। पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने इसी के साथ दिल्ली का विजय अभियान खत्म कर दिया। मैच में मुंबई को जीत रन आउट की हैट्रिक के दम पर मिली। करुण नायर ने दिल्ली के लिए मैच लगभग खत्म कर दिया था। टीम को आखिरी 12 गेंदों पर 23 रन की जरूरत थी, जहां दिल्ली के आशुतोष शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए। लेकिन इसके बाद मैच पूरी तरह बदल गया और आखिर में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा।

जीत से मुंबई को पॉइंट्स टेबल में फायदा

इस जीत के साथ मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में चार पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर आ गई है। दूसरी ओर दिल्ली इस सीजन में पहली हार झेलने के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गई है। टीम के इस समय पांच मैचों में चार जीत के साथ आठ पॉइंट्स हैं। टॉप पर इस समय गुजरात टाइटंस हैं, जिसके दिल्ली की तरह ही आठ पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट बेहतर है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने किया रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान, 17 साल के ‘लड़के’ ने मारा मोर्चा

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 14, 2025 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें