IPL 2024 RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ये सीजन अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। लीग के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं। जिसमें से क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर की टीमें तय हो चुकी हैं। क्वालीफायर-1 में पहुंचने वाली टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैं। केकेआर और एसआरएच का मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि एलिमिनेटर में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भिड़ेगी।
सनराइजर्स ने जीते हैं एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल
आरसीबी की टीम आज लगभग उसी जगह खड़ी है, जहां कभी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थी। क्या आपको पता है कि सनराइजर्स आईपीएल के इतिहास में ऐसी पहली टीम है, जिसने एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल तीनों जीते थे। सनराइजर्स ने ये कारनामा आईपीएल 2016 में किया था। खास बात यह है कि तब आरसीबी ने क्वालीफायर-1 खेला था। जिसमें उसने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि एसआरएच एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंची। दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
“𝘙𝘦𝘤𝘰𝘳𝘥𝘴 𝘢𝘳𝘦 𝘮𝘦𝘢𝘯𝘵 𝘵𝘰 𝘣𝘦 𝘣𝘳𝘰𝘬𝘦𝘯” 🤷♂
Off to the Playoffs and hope to continue the run-fest. 👊🤞#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/uyy1izMHHz
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 20, 2024
आरसीबी का पलड़ा हमेशा भारी
हालांकि इस बार एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। राजस्थान और बेंगलुरु की टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 31 मैच खेले गए हैं। जिसमें से बेंगलुरु ने 15 और राजस्थान ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
Even in defeat, we won. 😮💨
Many such incredible efforts helped our NRR situation. Every run counts! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/tj5hlwWqaA
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 20, 2024
प्लेऑफ में दो बार हो चुका है आमना-सामना
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल प्लेऑफ में दो बार भिड़ चुकी हैं। दोनों टीमें एक-दूसरे को एक-एक बार शिकस्त दे चुकी हैं। साल 2015 में पहली बार एलिमिनेटर मैच में आरसीबी-आरआर का सामना हुआ था। तब आरसीबी ने आरआर को 71 रनों के शिकस्त दी। इसके बाद आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में दोनों टीमें भिड़ीं। इस मैच में आरसीबी को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। उसने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन हार मिली।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘RCB की जीत को पचा नहीं पा रहे…’ अंबाती रायडू पर पूर्व क्रिकेटर ने की टिप्पणी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा की नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, बताई हर क्लिप की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट आईपीएल में तोड़ेंगे अपना ही रिकॉर्ड, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा दावा