---विज्ञापन---

LSG vs GT: ‘अब स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा…’, गुजरात के खिलाफ स्लो खेलने के बाद बोले Rahul

KL Rahul Reply After Slow Batting: गुजरात के खिलाफ एलएसजी को भले ही जीत मिल गई, लेकिन केएल राहुल की धीमी पारी काफी चर्चा में रही थी। केएल राहुल को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा था। कप्तान ने खुद मैच के बाद इस पर बयान दे दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 8, 2024 13:59
Share :
IPL 2024 LSG vs GT KL Rahul Slow Batting Reply Watch Video
केएल राहुल।

KL Rahul Reply After Slow Batting: केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में मात दे दी है। इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 163 रन ही बना सकी थी, इससे ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी, लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी की टीम इस आसान लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी और 33 रनों से मैच को गंवा दिया। लखनऊ ने मुकाबला भले ही जीत लिया है, लेकिन फिर भी केएल राहुल की स्लो बैटिंग की खूब चर्चा हो रही है। केएल राहुल ने इस मैच में बहुत धीमी पारी खेली थी। राहुल ने 31 गेंदों में सिर्फ 33 रन बनाए थे। ऐसे में मैच के बाद केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल भी उठ रहे थे। केएल राहुल ने एक वीडियो में इसको लेकर बयान भी दिया है। केएल राहुल ने कहा कि अब तू स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: MS Dhoni की कप्तानी पर फिर बोले गंभीर, CSK को लेकर कही ये बात

केएल राहुल ने क्या कहा

लखनऊ सुपरजायंट्स की जीत के बाद एलएसजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर केएल राहुल का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स का एक फैन केएल राहुल के पास आता है और पहले तो जीत की बधाई देता है, फिर कहता है कि आपको तो भारत का डिफेंस मिनिस्टर घोषित कर देना चाहिए। इस पर राहुल ने कहा कि अब तू भी मेरे स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा। राहुल के इस बयान से साफ है कि उनकी स्लो पारी के कारण उनका मजाक बनाया जा रहा है। लखनऊ ने सिर्फ 164 के लक्ष्य को भले ही डिफेंड कर लिया है, लेकिन फिर भी केएल राहुल की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया फैंस लखनऊ के कम स्कोर के लिए केएल राहुल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: तीसरी हार से बचना चाहती है चेन्नई, तो कोलकाता के इन प्लेयर्स से रहें सावधान

लखनऊ ने कैसे मारी बाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच में टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इससे ऐसा लगा कि एलएसजी स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांग सकेगी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 163 रनों तक ही सिमट गई। लखनऊ ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। एलएसजी की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी आखिरी में 22 गेंदों में 32 रन बनाए थे। इसके बाद जब गुजरात की टीम चेज करने के लिए मैदान पर उतरी, तो शुरुआत तो काफी अच्छा रहा था। गुजरात का पहला विकेट 54 रन पर गिरा था, लेकिन 130 तक जाते-जाते पूरी टीम ही ऑल आउट हो गई। यश ठाकुर ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या के नाम भी 3 विकेट रहे थे। इस तरह लखनऊ ने मैच अपनी झोली में डाल लिया।

ये भी पढ़ें:- KKR vs CSK: घातक खिलाड़ी ने चेन्नई में दोबारा मारी एंट्री! कोलकाता के खिलाफ दिख सकता है जलवा

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Apr 08, 2024 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें