IPL 2024 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। क्वालीफायर-1 खेलने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। इसमें जो टीम जीतती है, वह सीधा फाइनल खेलती है। जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालीफायर-2 से भिड़ना होता है। ऐसे में ये भी संभव है कि आईपीएल 2024 की टॉप-2 टीमें एक बार फिर फाइनल खेलती हुई नजर आएं।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोलकाता और हैदराबाद, दोनों ही टीमों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के कई खिलाड़ी जबर्दस्त परफॉर्मेंस से हैरान कर रहे हैं। ये मुकाबला भी कांटे का होने वाला है। जिसके लिए कई एक्सपर्ट अपनी टीम और फेवरेट प्लेयर चुन रहे हैं। स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस मुकाबले के लिए अपने 4 फेवरेट प्लेयर चुने हैं।
शमी ने यूट्यूब चैनल पर किया आगामी मैच का एनालिसिस
शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि आईपीएल का अब वो पड़ाव आ चुका है, जिसमें गलती करने की सजा काफी महंगी पड़ सकती है। नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। इस सीजन केकेआर ने जैसा भी क्रिकेट खेला है, वह अब तक का बेस्ट है। उन्होंने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। बल्लेबाजी में केकेआर को किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है। स्पिन गेंदबाजी ने भी अपना बैलेंस बनाकर रखा है। सनराइजर्स और केकेआर दोनों टीमें एक जैसी स्थिति में हैं।
The Risers arrive in Ahmedabad with focus mode switched 🔛🔥 pic.twitter.com/VnHc5WKQDn
---विज्ञापन---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 20, 2024
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: मोहम्मद शमी ने धोनी के फैसले पर उठाए सवाल, बोले- CSK कर जाती क्वालीफाई
शमी ने आगे कहा कि अगर मैं दोनों टीमों से दो-दो प्लेयर्स लूं तो केकेआर की तरफ से सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को लूंगा और एसआरएच की तरफ से अभिषेक शर्मा और टी नटराजन मेरी पसंद होंगे। चारों ही खिलाड़ी अब तक शानदार प्रदर्शन से हैरान करते नजर आए हैं।
One more sleep, #KnightsArmy. We wake up with a mission! 🔥 pic.twitter.com/Dz3ZUkgVg2
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 20, 2024
कैसा है खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
सुनील नारायण की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 12 मैचों में 38.42 के औसत और 182.94 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। नारायण ने 13 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। बात की जाए आंद्रे रसेल की तो उन्होंने 12 मैचों में 31.71 के औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 222 रन जड़े हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB या RR, कौन जीतेगा एलिमिनेटर? अंबाती रायडू की पसंद से फैंस हैरान
𝐏𝐥𝐚𝐲 𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐅𝐢𝐫3️⃣, truly 😍🔥 pic.twitter.com/9EVXvmbucZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 20, 2024
The one and only 🫡 pic.twitter.com/G7b7mcF8WP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 20, 2024
अभिषेक शर्मा, टी-नटराजन का शानदार प्रदर्शन
सनराइजर्स के खिलाड़ियों की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा ने 13 मैचों में 38.92 के औसत और 209.42 के स्ट्राइक रेट से 467 रन जड़े हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। वहीं टी-नटराजन ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। जिसमें 19 रन देकर 4 विकेट लेने जैसा कारनामा भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट, टल सकता है संन्यास का फैसला
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत बनना चाह रहा था बल्लेबाज, हवा में फेंक दिया बल्ला, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL में सिर्फ ये टीम जीत पाई एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल, क्या RCB कर पाएगी कारनामा?
Edited By