---विज्ञापन---

खेल

IND W vs SL W: जेमिमा रोड्रिग्स के तूफानी अर्धशतक से श्रीलंका का सरेंडर, भारत ने जीता मैच

India Women vs Sri Lanka Women T20 Series: महिला वनडे विश्व कप 2025 के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Dec 21, 2025 22:04
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले टी-20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हरा दिया. पहले भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका को मजबूत स्कोर बनाने से रोक दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाते हुए जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया.

श्रीलंका की औसतन बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 121/6 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने ने 43 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, जबकि चमारी अट्टापट्टू ने 12 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका को खराब शुरुआत मिली. इसके बाद टीम उबर नहीं पाई. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए हसिनी परेरा ने 23 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली, जबकि हर्षिता समरविक्रमा ने 23 गेंदों में 21 रन बनाए. इसके अलावा नीलाक्षिका सिल्वा ने 8 और कविशा दिलहारी ने 6 रनों का योगदान दिया.

---विज्ञापन---

भारत ने हासिल किया लक्ष्य

122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, क्योंकि शेफाली वर्मा 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि इसके बाद मोर्चा स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने संभाला. दोनो ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की. मंधाना के बल्ले से 25 गेंदों में 25 रन निकले. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जेमिमा ने 44 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 10 चौके भी अपने नाम किए. भारत ने 14.4 ओवर में 122/2 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: फाइनल में हार के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक

---विज्ञापन---

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारत की ओर से लगभग सभी गेंदबाजों ने किश्तों में विकेट लिए. क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी ने 1-1 विकेट लिए, जबकि 3 श्रीलंका के 3 बल्लेबाज इस मैच में रन आउट हुए. इसके अलावा श्रीलंका की ओर से काव्या कविंदी और इनोका रामावीरा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास है आखिरी मौका, जनवरी में होगा असली टेस्ट

First published on: Dec 21, 2025 10:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.