Indian Men’s vs Women’s Cricketer BCCI Salary: क्रिकेट की दुनिया में भारत की मेंस और वुमेंस दोनों ही टीमों का जलवा देखने को मिलता है. भारतीय मेंस टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं भारतीय वुमेंस टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचकर अपना पहला खिताब जीतने से एक कदम दूर है. मेंस और वुमेंस दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. लेकिन आप जानते हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है? तो आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब महिला क्रिकेटर्स को भी प्रति मैच पुरुष खिलाड़ियों जितनी ही सैलरी दे रही है.
मेंस और वुमेंस दोनों खिलाड़ियों को अब एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 के लिए 3 लाख रुपये दोनों, पुरुष और महिला खिलाड़ियों को बराबर मिलते हैं. हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मामले में अभी भी बड़ा अंतर है. महिला खिलाड़ियों में ए+ ग्रेड वालों को सालाना 50 लाख रुपये, ग्रेड बी को 30 लाख और ग्रेड सी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. वहीं, पुरुष क्रिकेटर्स की बात करें तो, ए+ ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, ए ग्रेड को 5 करोड़, बी ग्रेड को 3 करोड़ और सी ग्रेड को 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है. यानी मैच फीस तो बराबरी मिलती है, लेकिन सालाना कॉन्ट्रैक्ट के स्तर पर अभी भी करीब 6.5 करोड़ रुपये का अंतर है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









