India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसको लेकर अब दोनों टीमें तैयार हैं. जहां वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श करने वाले हैं. टीम इंडिया के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था, उससे पहले भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में सभी मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया था. वहीं अब वनडे सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.
शेन वॉटसन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. वहीं टीम इंडिया को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि “भारतीय वनडे टीम 2025 में कमाल का खेली है, उन्होंने अभी तक सब मैच जीते हैं. लेकिन अब इसका क्या नतीजा निकलेगा? दूसरी बात गौतम गंभीर की है, उन्होंने आकर वास्तव में उन अविश्वसनीय प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को स्वतंत्र होने दिया है, उन्हें गलती करने की बिल्कुल भी चिंता नहीं है और आप देख सकते हैं कि वे अभी किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसने वास्तव में अविश्वसनीय कौशल को उजागर किया है जो भारतीय खिलाड़ियों के पास हैं.”
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, 5 मैच विनर खिलाड़ी रहेंगे बाहर
आगे वॉटसन ने कहा कि, “इसलिए मेरे लिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने पूरे साल इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। क्या मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया उस अपराजित रिकॉर्ड को तोड़ देगा? हां, अभी तक मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को यहां घरेलू मैदान पर हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि भारत अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेल रहा है। यह देखने लायक एक शानदार सीरीज होने वाली है।”
#TeamIndia coach, @GautamGambhir, bags praise from former Australian stalwart, @ShaneRWatson33, for nurturing young cricketers on the biggest platform. 🙌#AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT, 8 AM pic.twitter.com/Jbln5NuE4W
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 17, 2025
पर्थ में एक भी मैच नहीं हारी ऑस्ट्रेलिया
पहला वनडे मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 3 वनडे मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में कंगारू टीम ने जीत हासिल की है. दूसरी तरफ टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, ऐसे में टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती होने वाली है.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ वनडे से पहले विराट कोहली ने दिया युवा फैन को दिया दिवाली गिफ्ट, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक