India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच खेले जा चुके हैं। चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। एक बार फिर से टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। इस मैच में केएल राहुल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, लेकिन राहुल इस नंबर पर फ्लॉप रहे। वहीं अब राहुल के लगातार बदलते बल्लेबाजी नंबर को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं, जिसका असर उनकी फॉर्म पर भी पड़ रहा है।
कब तक होगा बैटिंग ऑर्डर में बदलाव?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला गया था। रोहित शर्मा इस मैच से बाहर थे, जिसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। इस मैच में राहुल प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। इसके बाद दूसरे मैच में रोहित की वापसी हुई, हालांकि इस मैच में भी राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा। तीन मैचों में राहुल से ओपनिंग कराने के बाद चौथे मैच में इस खिलाड़ी को नंबर-3 पर भेजा गया, लेकिन नंबर-3 पर राहुल फ्लॉप हो गए।
Can’t blame KL Rahul if you keep changing his position in every match
Kabhi 6, kabhi opener, kabhi no 3 totally unfair— Sushant Mehta (@SushantNMehta) December 30, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- सिडनी में जीत से भी नहीं बनेगी बात, अगर ऐसा हुआ तभी WTC Final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में तो राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे। दरअसल लंबे समय से राहुल की बैटिंग पोजीशन में बदलाव हो रहा है कभी उनको नंबर-6, कभी नंबर-3 और कभी ओपनिंग में मौका दिया जाता है। जिसका असर अब उनकी फॉर्म पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
Dropped Shubman Gill who was 2nd highest run scorer of India this year
Changed batting position of KL Rahul who was doing well at opening
Rohit Sharma did all this just to score 12 runs across 2 innings, Shameless.#RohitSharma #ShubmanGill #KLRahul pic.twitter.com/s6fhUnDrMF
— Prateek (@prateek_295) December 30, 2024
गिल की वापसी के बाद किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी?
दरअसल मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, जिसके चलते राहुल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था। वहीं रोहित शर्मा को एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए देखा गया, लेकिन रोहित ओपनिंग में आकर भी फ्लॉप ही साबित हुए। अब सिडनी टेस्ट से पहले बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि अगर प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की वापसी होती है तो फिर केएल राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- MCG में यशस्वी जायसवाल का धमाका, सहवाग-गावस्कर छूटे पीछे, बाल-बाल बचा सचिन का महारिकॉर्ड