India vs Australia 2nd ODI: टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां इन दिनों दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था. बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया को डीएलएस मेथड के चलते हार का सामना करना पड़ा था. जिसको लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है, आकाश चोपड़ा डीएलएस मेथड में बदलाव की बात कर रहे हैं.
डीएलएस मेथड पर क्या बोले आकाश चोपड़ा?
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा “टीम इंडिया ने बनाए थे 136 रन, लेकिन टारगेट रह गया था 131 रन का, ये गलत है. ये अन्याय है. क्यों है वो मैं समझाता हूं. सबसे पहले जब मैच शुरू हुआ था तो ये टीम इंडिया के लिए 50 ओवर का मैच था. लेकिन धीरे-धीरे ओवर कम होते चले गए और टीम इंडिया के लिए इसको अडैप्ट करना मुश्किल हो गया. डीएलएस में ये होता है कि अगर आपके पास कम विकेट हैं तो आप कमजोर स्थिति में आ जाते हैं. भारत ने 9 विकेट गंवा दिए थे, यह कहने का एक तरीका है. अगर मैच 26-26 ओवर का तो रन ज्यादा बनते और टीम इंडिया भी उस तरीके से खेलती. इसलिए ये गलत है.”
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: दूसरे मैच की भारतीय प्लेइंग 11 पर आया बड़ा अपडेट, 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
आगे आकाश चोपड़ा ने कहा कि “डीएलएस मेथड से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी फायदा मिलना चाहिए, उन्हें टीम इडिया को रिवॉर्ड देना चाहिए था. अगर टीम इंडिया ने 136 रन बनाए थे तो लक्ष्य फिर से 145 से 147 होना चाहिए था. डीएलएस पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के खिलाफ जा रहा है. मेरा मानना है कि इस बदलाव करने की जरूरत है.”
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का ऐसा रहा था हाल
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे, मैच के दौरान कई बार बारिश देखने को मिली थी, जिसके चलते मैच को पहले 35 फिर 32 और बाद में 26-26 ओवर का कर दिया गया था, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 26 ओवर में जीत के लिए 131 रन ही बनाने थे और कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS सीरीज के बीच भारतीय स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को बड़ा झटका