Women’s ODI World Cup 2025 IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 88 रन से अपने नाम किया. मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए 22 साल की क्रांति गौड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी प्लेयर्स भी घुटने टेकते हुए दिखाई दीं.
कौन हैं क्रांति गौड़?
क्रांति गौड़ का जन्म 11 अगस्त साल 2003 को मध्य प्रदेश के जिले छतरपुर के एक छोटे से गांव घुवारा में हुआ था. क्रांति 6 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके क्रिकेट खेलने को लेकर परिवारवालों को काफी ताने भी सुनने को मिले. हालांकि क्रांति के परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. घरेलू क्रिकेट में क्रांति मध्य प्रदेश के लिए खेलती हैं. इंग्लैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में क्रांति ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था, यहां से उनको एक अलग पहचान मिली. इस आखिरी मैच में क्रांति ने 6 विकेट लेकर कहर बरपाया था.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को दिखाई आंख, कप्तान ने ऐसे दिया करारा जवाब, VIDEO वायरल
Kranti Goud grew up playing tennis-ball cricket with the boys. Once, she happened to be at a ground in Ghuwara, a town in Bundelkhand in Madhya Pradesh, where one of the teams was a player short.
They asked her if she played cricket, she nodded, starred with both bat and ball… pic.twitter.com/xfPJOLK8Mw---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 6, 2025
एक इंटरव्यू के दौरान क्रांति गौड़ ने बताया था कि एक बार लोकल टूर्नामेंट में एक टीम में खिलाड़ी की कमी रह गई थी, जिसके बाद उनसे वो मैच खेलने के लिए पूछा गया था और उन्होंने एकदम से हां कह दिया था. इस मैच में क्रांति ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25 रन भी बनाए थे. जिसके चलते क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए 6 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में क्रांति गौड़ को पहली बार खेलने का मौका मिला. इस मैच में क्रांति ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए क्रांति ने 2 चौके लगाकर 8 रन भी बनाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए क्रांति को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: टीम इंडिया की जीत पर इरफान पठान का ट्वीट वायरल, पाकिस्तान को कर दिया ट्रोल