IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (30 जुलाई) को खेलेगा। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश क्लीन स्वीप करने की होगी, जबकि श्रीलंका के पास अपना सम्मान बचाने का आखिरी मौका होगा। टीम इंडिया इस मैच में अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है। इस मैच में टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को आजमा सकती है।
संजू को मिल सकता है एक और मौका
संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में मौका मिला था। इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। टीम मैनेजमेंट पहले ही कहा चुका है कि वो संजू को समय देना चाहते हैं। इसी वजह से वो एक बार फिर टीम इंडिया में की प्लेइंग XI में नजर आ सकते हैं।
With this series win, There is a possibility that India will stick with the same XI for the 3rd and the final T20I against Sri Lanka. Which means, Sanju Samson might get another opportunity as well. #SanjuSamson #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/KEqRyfGXZ8
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) July 29, 2024
खलील को मिल सकता है मौका
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने दो मैचों में एक ही विकेट हासिल किया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें इस मैच में आराम दे सकता है। उनकी जगह पर टीम इंडिया खलील अहमद को भी मौका दे सकती है।
India ensure series victory with second win in a row 👊#SLvIND: https://t.co/ruw5VGncoa pic.twitter.com/YNmzxFIhI8
— ICC (@ICC) July 28, 2024
सुंदर को भी मिल सकता है मौका
अक्षर पटेल ने इस सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने जरूरत के समय टीम इंडिया को विकेट दिलाया है। लेकिन सुंदर को मौका देने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट भी सुंदर को एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में तैयार करना चाहता है। ऐसे में उन्हें भी मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित XI: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: आज कितने पदक जीत सकता है भारत? देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में दूसरे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? यहां देखें जीत-हार का हर अपडेट
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ी को लगा झटका, जीत के बाद भी फिर खेलना होगा मैच