---विज्ञापन---

Paris Olympics 2024 में दूसरे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? यहां देखें जीत-हार का हर अपडेट

Paris Olympics 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं, शूटिंग की स्पर्धा में भारत के 2 और निशानेबाजों ने फाइनल में प्रवेश कर पदक की उम्मीद जगा दी है। शूटिंग के अलावा भारत ने दूसरे दिन बैडमिंटन, रोइंग और टेबल टेनिस जैसे खेलों में भी बढ़त हासिल की।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jul 29, 2024 07:26
Share :
Manu Bhaker
शूटर मनु भाकर

Paris Olympics 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने शूटिंग की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। शूटिंग की स्पर्धा में ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह भारत की पहली महिला निशानेबाज बन चुकी हैं। मनु भाकर ने ये पदक शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धा में जीता। इस पदक के साथ ही पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत का खाता खुला।

इसके अलावा दूसरे दिन शूटिंग में रमिता जिंदल ने भी शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है। आज उनसे भी भारत को पदक की उम्मीद है। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत का सभी खेलों में प्रदर्शन कैसा रहा।

---विज्ञापन---

शूटिंग

पेरिस ओलंपिक में भारत को निशानेबाजों से जैसी उम्मीद थी, वैसा ही प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है। महिला निशानेबाज मनु भाकर ने इस खेल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का पेरिस ओलंपिक में खाता खोला। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग की स्पर्धा में यह पदक जीतने में सफल रहीं। इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में दूसरे दिन भारत की एक और महिला निशानेबाज रमिता जिंदल ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई। रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग की स्पर्धा में फाइनल तक का सफर तय किया है। उनका फाइनल मैच आज दोपहर 1 बजे खेला जाएगा।

इसी इवेंट में भारत की एक और महिला निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन भी थीं, जो फाइनल तक नहीं पहुंच सकी और क्वालीफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गईं। शूटिंग में भारत के अर्जुन बाबुता ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। अर्जुन बाबुता भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं। उनका फाइनल मैच आज शाम साढ़े 3 बजे खेला जाएगा। अर्जुन 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी इवेंट में संदीप सिंह भी थे, लेकिन वह क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर हो गए हैं।

---विज्ञापन---

रोइंग

रोइंग की स्पर्धा में रोवर बलराज पंवार ने धमाका करते हुए रेपचेज वर्ग में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बलराज पंवार भारत के लिए रोइंग में मेडल जीत सकते हैं। इससे पहले वह अलग इवेंट में चौथे स्थान पर रहे थे और पदक जीतने से मामूली अंतर से चूक गए थे। बलराज पंवार रेपरेज वर्ग में मेडल जीतने के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।

बैडमिंटन

बैडमिंटन में भारत की दिग्गज शटलर और 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिन्धु ने लाजवाब शुरुआत की है। उन्होंने पहले राउंड में मालदीव की फातिमा नब्बाहा को आसानी से हरा दिया। पीवी सिन्धु ने अपने पहले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से जीत दर्ज कर की। वहीं, बैडमिंटन सिंगल्स में एचएस प्रणॉय ने भी अपना पहला मैच 2-0 से जीत लिया। उन्होंने जर्मनी के फेबियन रोथ को हराया।

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय एथलीट श्रीजा अकुला ने स्वीडन की क्रिस्टियन कार्लबर्ग को हराकर राउंड-32 में जगह बनाई। टेबिल टेनिस में ही मनिका बत्रा ने भी ग्रेट ब्रिटेन की एना हर्षे को हराते हुए राउंड-32 में प्रवेश किया। हालांकि, टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स में भारत के स्टार खिलाड़ी शरथ कमल स्लोवेनिया के डेनी कोजुल से हारकर ग्रुप राउंड से बाहर हो गए हैं।

तैराकी

तैराकी में भारत को निराशा हाथ लगी है। श्रीहरी नटराज 100 मीटर बैकस्टोक में हारकर बाहर हो गए। उन्होंने ओवरऑल 33वीं रैंक हासिल की। वहीं, 14 साल की धिनिधि देशिंगु भी पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें 23वीं रैंक मिली।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: आज कितने पदक जीत सकता है भारत? देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल

तीरंदाजी

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर ने आर्चरी महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन टीम को नीदरलैंड से 6-0 से हार का सामना करना पड़ा।

मुक्केबाजी

मुक्केबाजी में भारत के लिए निखत जरीन ने शानदार शुरुआत की है। निखत जरीन ने पहली बाउट में जीत हासिल की। उन्होंने 50 किलोग्राम महिला वर्ग की कैटेगरी में 5-0 से जीत दर्ज की और जर्मन मुक्केबाज को हराया।

टेनिस

टेनिस में भारत के लिए बुरा दिन रहा। भारत के सुमित नागल को पहले राउंड में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट ने 2-1 के अंतर से हरा दिया।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: बिना अपील के ही अंपायर ने दे दिया आउट, बल्लेबाज दंग, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें: ENG vs WI: बेन स्टोक्स ने तूफानी फिफ्टी से रचा इतिहास, तोड़ा 43 साल पुराना रिकॉर्ड 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने एशिया कप में रचा इतिहास, फाइनल मैच जीतकर बनाए ये धांसू रिकॉर्ड 

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कौन हैं 22 साल की मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस में लहराया तिरंगा 

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jul 29, 2024 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें