Rohit Sharma Babar Azam IND vs PAK Toss: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के भूलने की बीमारी से सब वाकिफ हैं। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में उनकी इस ‘बीमारी’ का खुलासा किया था। रोहित होटल में वॉलेट और फोन तक भूल जाते हैं। उन्हें एयरपोर्ट जाकर ये सब याद आता है। रोहित की इस भूलने की बीमारी को कई बार लाइव भी देखा गया है। ऐसा ही वाकया भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में टी-20 विश्व कप के मैच के दौरान देखने को मिला।
टॉस के दौरान कॉइन भूल गए रोहित शर्मा
हुआ यूं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान टॉस के लिए तैयार खड़े थे। दर्शकों से खचाखच भरे न्यूयॉर्क के स्टेडियम में शोर के बीच रोहित से टॉस का सिक्का उछालने के बारे में कहा गया। रवि शास्त्री ने जैसे ही उनसे सिक्का उछालने के लिए कहा तो रोहित मैच रेफरी से सिक्का मांगने लगे, जबकि ये कॉइन उनकी जेब में ही रखा था। जैसे ही रोहित को ये याद आया कि कॉइन तो उनकी पॉकेट में ही है, तो उन्होंने जेब से इसे निकालकर उछाल दिया। ये नजारा देख बाबर आजम की हंसी छूट गई। वह खिलखिलाकर हंसने लगे।
#BabarAzam has won the toss & it’s a no-brainer decision to bowl first!
Good toss to win on this pitch as both teams look to refurbish the #GreatestRivalry!
---विज्ञापन---The match will begin at 8:50 PM IST because of a slight rain delay! (No overs lost)#INDvPAK | LIVE NOW |… pic.twitter.com/LzC0faqwkh
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2024
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी 2023 को खेले गए मुकाबले में भी रोहित का टॉस के दौरान मजाक बना था। वह टॉस के बाद ये फैसला करना ही भूल गए कि बल्लेबाजी लेनी है या गेंदबाजी। काफी देर तक वे इसके बारे में सोचते रहे। आखिरकार उन्हें याद आया कि गेंदबाजी लेनी है।
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/YBw3zLgPnv
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
पाकिस्तान के पक्ष में गया टॉस
बाबर ने कॉइन उछालने के बाद हेड्स कॉल किया। आखिरकार नतीजा उन्हीं के पक्ष में गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि बारिश ने मैच में खलल डाला। इसकी वजह से टॉस में देरी हुई। फिर जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने आई तो शाहीन अफरीदी के एक ओवर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: नासाउ की पिच में क्या है गड़बड़? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रोहित ने जड़ा छक्का
रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की धज्जियां उड़ा दीं। पहले ओवर में उन्होंने एक छक्का ठोक कुल 8 रन जड़े। इसमें तीसरी गेंद पर धमाकेदार छक्का भी शामिल रहा। हालांकि इसके बाद बारिश शुरू हो गई। फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान की हार कारण बन सकते हैं उसके ही ये 4 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: मैच से पहले सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी, नहीं रोक पाएंगे हंसी
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘भारत जीता तो बिकिनी में शेयर करूंगी फोटोज’