Amol Kale Death: क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, अमोल काले न्यूयॉर्क में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का मैच देखने गए थे। वह मैच देखने के बाद अपने सहयोगियों के साथ स्टेडियम से निकले। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके साथ एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद के सदस्य सूरज समत साथ थे।
दो साल पहले MCA अध्यक्ष चुने गए थे अमोल काले
अमोल काले को संदीप पाटिल के बाद एमसीए अध्यक्ष चुना गया था। अक्टूबर 2022 में उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली थी। उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में कई पहल के लिए पहचान मिली। इसमें अगले सेशन से मुंबई सीनियर मेंस टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस को दोगुना करने का फैसला शामिल है। यानी बीसीसीआई की ओर से मेंस टीम के खिलाड़ियों को दी जाने वाली मैच फीस के बराबर ही मुंबई के खिलाड़ियों को मैच फीस मिलेगी। अमोल काले के इस फैसले की काफी सराहना की गई थी।
Heard the sad news of the demise of #AmolKale President of Mumbai Cricket Association.
Good Organiser and a Cricket lover.
Amol this was not ur age to say good bye to the world
It’s a personal loss to me #RIP pic.twitter.com/W1IdzjJImF— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) June 10, 2024
---विज्ञापन---
जितेंद्र आह्वाड ने की निधन की पुष्टि
महाराष्ट्र में विपक्ष के उपनेता जितेंद्र आह्वाड ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। आह्वाड ने एक्स पर लिखा- मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले के निधन की दुखद खबर सुनी। वह अच्छे संगठनकर्ता और क्रिकेट प्रेमी थे। तुम्हारी यह उम्र दुनिया को अलविदा कहने की नहीं थी। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।
Mumbai Cricket Association president Amol Kale has passed away due to a cardiac arrest in USA. Kale (wearing a cap in the pic) watched the India vs Pakistan match live from the stadium along with MCA office bearers @the_hindu @sportstarweb pic.twitter.com/f3Nl2KFEeK
— Amol Karhadkar (@karhacter) June 10, 2024
एंटरप्रेन्योर थे अमोल काले
अमोल काले का जन्म नागपुर में हुआ था। वह लगभग एक दशक से मुंबई में ही रह रहे थे। उनकी पहचान एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर रही। अमोल काले तिरुपति के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में ट्रस्टी भी थे। उन्होंने मुंबई में कई तरह के कारोबार शुरू किए। अमोल को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता था। एमसीए अध्यक्ष के साथ ही अमोल काले इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के को-प्रमोटर भी थे। यह एक टेनिस-बॉल फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है।
Sad day of my life. A elder brother for me and a guide. Amol bhaiya, (Amol Kale) who is Mumbai Cricket Association president passed way due to cardiac arrest in USA. A gem of man, always laughing, always helped people in need. Go well bhaiya. See you somewhere soon. pic.twitter.com/B4Qlxe7JKk
— Devendra Pandey 🦋 (@pdevendra) June 10, 2024
घरेलू सर्किट की सफलता का श्रेय
अमोल काले के कार्यकाल के दौरान वानखेड़े ने विश्व कप 2023 के मुकाबलों की मेजबानी की थी। इसमें भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल है। उनके नेतृत्व में घरेलू क्रिकेट सर्किट की सफलता का श्रेय दिया जाता है। मुंबई ने हाल ही में 2023-24 में रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ’10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें नहीं सिखा सकता’…’, इन 3 बल्लेबाजों पर फूटा पूर्व दिग्गज का गुस्सा
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्कॉटलैंड ने बढ़ाई चैंपियन इंग्लैंड की टेंशन, विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर!
ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: क्या सिराज ने जानबूझकर मारी थी रिजवान को गेंद? Viral हो रहा वीडियो