Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया, लेकिन ट्रॉफी अभी तक भारतीय टीम को नहीं मिल पाई है. दरअसल टीम इंडिया ने फाइनल जीतकर एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल मोहसिन नकवी पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं जिसके चलते टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं ली, हालांकि टीम इंडिया मोहसिन नकवी के अलावा किसी और के हाथ से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थी लेकिन नकवी ने ऐसा नहीं किया.
उन्होंने नीचता की सारी हदें पारी की और ट्रॉफी अपने साथ लेकर होटल चले गए. अब बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया को ट्रॉफी कब मिलेगी और क्या विजेता टीम के अलावा कोई और ट्रॉफी को रख सकता है? इसको लेकर क्या कहता है नियम, चलिए हम आपको बताते हैं?
ट्रॉफी रखने को लेकर क्या कहता है नियम?
क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं है कि टूर्नामेंट की विजेता टीम के अलावा कोई और ट्रॉफी को अपने पास रखे. हालांकि इसको लेकर नियम स्पष्ट नहीं है कि अगर कोई टीम किसी व्यक्ति के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दें. नियम के मुताबिक फाइनल जीतने के बाद ट्रॉफी को विजेता टीम को सौंप दिया जाता है, जिसके बाद कुछ समय तक ट्रॉफी चैंपियन टीम के पास रहती है और फिर उसको ट्रॉफी की रेप्लिका दी जाती है. लेकिन यहां टीम इंडिया को कोई ट्रॉफी नहीं मिली थी, क्योंकि मोहसिन नकवी ने किसी को ट्रॉफी देने नहीं दी और उन्होंने गिरी हुई हरकत करते हुए ट्रॉफी और मेडल को अपने साथ होटल ले जाना का फैसला किया. जिसको लेकर अब बीसीसीआई ने भी मोहसिन नकवी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है.
India lift the Asia Cup Trophy in Dubai even though Pakistan Interior Minister Mohsin Naqvi cowardly stole it. Epic trolling of Pakistan by the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/H0udtGSenP
---विज्ञापन---— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 28, 2025
मोहसिन नकवी की लगेगी क्लास!
मोहसिन नकवी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं होगा कि उन्होंने नियमों को तोड़कर ट्रॉफी अपने पास क्यों रख लगी? अगर वे चाहते तो किसी और सदस्य के हाथ से भारतीय टीम को ट्रॉफी दिलवा सकते थे. इसको लेकर अब बीसीसीआई भी आईसीसी से मोहसिन नकवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर सकती है. बीसीसीआई सचिन देवाजीत सैकिया ने भी साफ कर दिया है कि वे नवंबर में होने वाली आईसीसी की बैठक में इसका कड़ा विरोध करने वाले हैं.
टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के किया जश्न
टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने के लिए पोडियम पर आए थे, काफी देर तक नकवी ने पोडियम पर टीम इंडिया का इंतजार किया था लेकिन भारतीय टीम ने उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं ली. इसके बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के पोडियम पर चढ़कर जीत का जश्न मनाया था.
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम इंडिया की कब होगी घर वापसी? सामने आया अपडेट